कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर ग्रामीण राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के आवाहन पर जिलाधिकारी कानपुर नगर के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली को कानपुर नगर सहित समूचे उत्तर प्रदेश एवं देश में व्याप्त जन समस्याओं को जनहित में निस्तारण हेतु 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया है । केंद्र व उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है केंद्र सरकार द्वारा 21 मार्च 2020 को ताली, थाली, मोमबत्ती जलवा कर जल्दबाजी में रातों-रात लॉकडाउन लगाकर समूचे जनमानस को यथास्थिति रोक दिया था जिसके शिकार लाखों प्रवासी दिहाड़ी मजदूर हजारों किलोमीटर पैदल चलकर भूखे प्यासे अपने-अपने घरों तक पहुंचे जिसमें प्र.स.पा. के कार्यकर्ता व समाजसेवियों ने आगे आकर भोजन करा कर लाखों प्रवासियों के प्राण बचाए थे केंद्र सरकार को पुनः कोरोना संक्रमण की जानकारी होने के बावजूद पांच राज्यों का चुनाव व पंचायत चुनावः जीतने में लगी रही बचाओ की कोई तैयारी नहीं की गई जिसके कारण मार्च 2021 में कोरोना की दूसरी लहर से करोड़ों लोग संक्रमित हुए स्वास्थ्य केंद्रों पर न दवाई न ही डॉक्टर उपचार के अभाव में ऑक्सीजन की भारी कमी के कारण तड़प तड़प कर लाखों लोगों की आंखों के देखते-देखते मौतें हुई हैं हजारों परिवारों के बच्चे अनाथ हो गए वहने विधवा हो गई बूढ़े मां-बाप का रो रो कर बुरा हाल है मौत के बाद घाटों पर भी जलाने की जगह नहीं मिली जिसके कारण हज़ारों मृतक शव को गंगा के तट पर छोड़कर या धर्म के विपरीत जमीन में खोदकर गाड़ दिया है केंद्र सरकार अनाथ बच्चों की पूर्ण परवरिश करें मृतक परिवारों को 20-20 हजार रुपये राहत सहयोग राशि प्रदान करें ब्लैक वाइट एलो फंगस से संक्रमित व्यक्ति का मुफ्त इलाज एवं निशुल्क इंजेक्शन की व्यवस्था की जाए कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए शाहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कीटनाशक दवाइयों को हर घर में छिड़काव कराया जाए सभी स्वास्थ्य केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क दवा एवं डॉक्टरों की व्यवस्था की जाए लॉकडाउन के दौरान व्यापार समाप्त हो चुके हैं या समाप्त होने की कगार पर हैं सभी विद्यालय बंद है बंदी के दौरान छात्र-छात्राओं की फीस माफ की जाय जिनके रोजगार छीन गये हैं । पार्टी संगठन के द्वारा दिए गए 11 सूत्री मांग पत्र जन समस्याओं का जनहित में सरकार द्वारा निस्तारण नहीं किया गया तो पार्टी सड़कों पर प्रदर्शन करेगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व मंत्री शिव कुमार बेरिया प्रदेश महासचिव अशोक यादव जिला अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति प्रमुख जिला महासचिव राजपाल यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम प्रकाश मिश्रा जमील अहमद आकाश प्रजापति राम बहादुर पासवान शिव कुमार प्रजापति प्रेम प्रकाश दुबे डॉक्टर सत्येंद्र यादव अरुण यादव, ग्रामीण अध्यक्ष लोहिया वाहिनी आनंद शुक्ला, डॉक्टर शालिनी यादव मोना गौतम रमाकांत कुशवाहा नकुल सिंह सुरेश कुरील रामखेलावन निषाद विवेक सविता आदि रहे ।
Leave a Reply