कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव अल्पसंख्यक सभा के नगर अध्यक्ष हाजी अय्यूब आलम के अस्वस्थ होने के कारण अध्यक्ष के निवास स्थान पर पहुँचे ।
जिसमें एनआरसी बेरोजगारी बढ़ती अपराधिक घटनाएं बलात्कार पर चर्चा हुई और अल्पसंख्यक समाज को बढ़ावा देने के लिए भी विचार विमर्श किया गया । राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की और पार्टी को मजबूत करने की भी गुजारिश की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा अगर हमारी पार्टी सत्ता में आती है तो चौमुखी विकास हमारा मुख्य मुद्दा होगा ।
अय्यूब ने कहा कि जल्द ही ठीक हो । मो0 अय्यूब ने कहा कि जल्द जल्द ठीक होकर पार्टी के हित के लिए के कार्य करूगा । जिसमें भाग लेने के लिए अयूब आलम के पिताजी अब्दुल कादिर जी,उनके बड़े भाई फारुख पहलवान,उनके छोटे भाई महमूद आलम,उनके चाचा भूरे पहलवान,साहिबे आलम,अंसार हुसैन अंसारी,शकील खान,विक्की भाई,महमूद आलम,मुन्ना भाई कुरैशी,हाजी अब्दुल हफीज,ताज अंसारी, फिरोज आलम,अनवर पहलवान,काले भाई,खालिद,मेराज अंसारी,मजीद भाई,अब्दुल सईद नेताजी,इम्तियाज अंसारी, पहलवान,शिवली खान,सब्बू अब्दुल कलाम पूर्व पार्षद आदि सम्मानित व्यक्ति एवं कार्यकर्ताओं ने उपस्थित दर्ज कराई ।
Leave a Reply