कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर ग्रामीण का प्रतिनिधिमंडल ने नगर ग्रामीण जिला अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति के नेतृत्व में अपर सिटी मजिस्ट्रेट यशवंत राव के माध्यम से मुख्यमंत्री को 16 सूत्री मांगों को लेकर समक्ष जन समस्याओं को अवगत कराया विनोद प्रजापति कि कोविड-19 की बीमारी के चलते संक्रमण के दौरान कानपुर नगर के सरकारी हॉस्पिटल काशीराम हैलट उर्सला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों को दवा आदि की व्यवस्थाएं नहीं दी जा रही है यहां तक कि गर्म पानी व खाना भी नहीं मिल रहा है । दवा का पर्चा डॉक्टर द्वारा लिखकर बाहर से दवाइयां मरीज के तीमारदारों से मंगाई जा रही है 10 अगस्त को काशीराम हॉस्पिटल की जीती जागती घटना हुई है । डॉक्टरों की लापरवाही के कारण कानपुर नगर में मृत्यु दर बड़ी है । जिसमें प्रदेश सरकार को कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए अचूक दवाई व खाने पीने की व्यवस्था कराई जाए । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण से मरीजों को राहत देने हेतु प्राइवेट हॉस्पिटलों में मरीज भर्ती करने की छूट दी जाए! महिलाओं के साथ आए दिन बलात्कार छेड़खानी घरेलू हिंसा व दहेज हत्याओं की घटनाएं काफी बढ़ गई,महिला सशक्तिकरण बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ खोखला साबित हो रहा है विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कानून बनाएं जनपद में 3 वर्ष से अधिक तैनात थाना प्रभारी व प्रशासनिक अधिकारी की आय से अधिक संपत्ति की जांच कराई जाए. पुलिस विभाग की लचर व्यवस्था के कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ा है एवं दबे कुचले के प्रकरण शोषितो मैं न्यायिक किरिए कार्यवाही ना होना जिसके कारण आज समूचे कानपुर नगर व अन्य जनपदों में हत्या अपहरण लूट डकैती चोरी मारपीट ज़मीन पर अवैध कब्जे आदि की घटनाएं बड़े पैमाने पर बढ़ गई । तहसील विद्युत से संबंधित समस्याएं,अवैध कब्जे,पुलिस उत्पीड़न,स्वास्थ्य,किसान महिला उत्पीड़न अवैध खनन समस्याओं से अवगत कराया । गतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर नगर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष विनोद प्रजापति कहा कि यदि इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया धरना प्रदर्शन पर मजबूर होगी।जिसमें उप जिलाधिकारी ने शीघ्र निस्तारण करने का आश्वासन दिया प्रतिनिधिमंडल के द्वारा दी गई समस्याओं का निस्तारण शीघ्र नहीं हो पाया तो ज्ञापन के माध्यम से जिला अधिकारी महोदय के द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन के माध्यम से जन समस्याये निस्तारण के लिए भेजा जाएगा । इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति प्रमुख महासचिव राजपाल यादव,राष्ट्रीय सचिव गोविंद त्रिपाठी स्वामी, सलीम अहमद,यूथ के जिला अध्यक्ष अरुण यादव लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष आनंद शुक्ला जिला सचिव राम बहादुर पासवान जिला सचिव आकाश प्रजापति जिलाध्यक्ष महिला सभा मोना गौतम,मंजू यादव,गीता गुप्ता,अमित वर्मा जिला सचिव विवेक प्रजापति, प्रदीप यादव,बिठूर विधानसभा अध्यक्ष जगदीश यादव, महाराजपुर अध्यक्ष उदय,अनुराग तिवारी शिव कुमार प्रजापति, आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply