◆ आरोपियों पर हो सख्त कार्यवाही की माग:विनोद प्रजापति
कानपुर । राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के निर्देशानुसार प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर ग्रामीण का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व मंत्री एवं जोनल प्रभारी शिव कुमार बेरिया, नगर ग्रामीण अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल बीबीपुर गांव जहां पर एक गरीब सैनी परिवार की पुत्री के साथ दुराचार एवं पिता क़ी एक्सीडेंट के माध्यम से की गई हत्या क़ी जांच करने प्रतिनिधिमंडल बीबीपुर गाँव पहुंचा । जहाँ पर चचेरे भाई राजू सैनी व दुखी पीड़ित परिवार के लोगों से घटना के विषय विस्तार से संपूर्ण जानकारी ली गयी । जांच में प्रथम दृष्टया पुलिस की घोर लापरवाही सामने आई है अभियुक्त परिवार के दबाव में पीड़ता को समय पर न्याय नहीं दिया हैं । घटना की समुचित रिपोर्ट बिंदुवार राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी ।
प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करता है कि परिवार को न्याय मिले अभियुक्तों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए ।
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री शिवकुमार बेरिया महासचिव अशोक यादव जिलाध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति प्रमुख महासचिव राजपाल यादव राष्ट्रीय सचिव गोविंद त्रिपाठी स्वामी महेंद्र सिंह यादव प्रदेश सचिव यूथ ब्रिगेड नरेश सिंह चौहान आकाश प्रजापति, राम बहादुर, अमित यादव, रामरक्षा यादव, प्रेम प्रकाश दुबे, अशोक कटिहार, सुधीर मिश्रा, विनोद पाल, विजय प्रजापति एवं गांव के सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply