सपा छोड़कर प्रसपा का थामा दामन
कानपुर । शाहिद हसन खां सैनी व वकील सिद्दीकी आजाद ने अपने दर्जनों समर्थकों सहित सपा छोड़कर थामा प्रसपा का दामन जिन्हें महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए शाहिद हसन खान सेमी को यूथ ब्रिगेड कानपुर महानगर का अध्यक्ष व वकील सिद्दीकी आजाद को नगर सचिव के पद पर घोषित किया । महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि इन साथियों की आने से पार्टी को मजबूती प्रदान होगी । इस अवसर पर पूर्व मंत्री शिव कुमार बेरिया,पूर्व मंत्री अरुणा कोरी,यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र राजे गुप्ता,इमरान सिद्धकी,किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव राजू ठाकुर,हाजी अलाउद्दीन वारसी,हरी कुशवाहा ,सुनील बाजपेई,प्रभात गहरवार,उत्कर्ष शुक्ला,मोनू श्रीवास्तव, नईम खान,साहिबे आलम,रिजवान अहमद,बबलू यादव,पुष्पेंद्र यादव,ऋषभ वाजपेई आदि ने हर्ष व्यक्त किया ।
Leave a Reply