कानपुर । प्रांतीय व्यापार मंडल कानपुर महानगर द्वारा कोरोनाकॉल में अपनी जान की परवाह किए बिना देश एवं समाज की हर वर्ग की अपना घर बार छोड़कर मदद करने वाले कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया प्रांतीय व्यापार मंडल कानपुर महानगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने प्रांतीय व्यापार मंडल के प्रदेश मुख्य महासचिव संजय बिस्वारी नवीन मार्केट अध्यक्ष एवं प्रांतीय व्यापार मंडल कानपुर महानगर कोषाध्यक्ष दीपक सविता समाजसेवी बृजेंद्र सोनकर एस सोनकर विनोद यादव आदि को प्रशस्ति पत्र देकर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया इस अवसर पर प्रांतीय व्यापार मंडल कानपुर महानगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने कहा कि आपने इस भयंकर वैश्विक महामारी में अपनी जान की परवाह किए बिना तन मन धन से अपना घर बार छोड़कर जो जन सेवा कर नेक कार्य किया है वह अद्वित्तीय है जिसे हम कभी ना भूल पाएंगे यह जो सामान हम कर रहे हैं यह आपके कार्य के बराबर कुछ भी नहीं परंतु यह हमारे छोटा सा कर्तव्य है कि आपकी हौसला अफजाई कर कर हम अभिभूत महसूस करेंगे और और भी लोग इस काम की तरफ रुझान करेंगे सम्मान पाकर समाजसेवियों ने कहा कि प्रांतीय व्यापार मंडल का यह सम्मान हम कभी ना भूलेंगे और आगे भी एक दूसरे की मदद से इस तरह के कार्यों को अंजाम देते रहेंगे इसके उपरांत आर्य नगर विधानसभा अध्यक्ष के पद पर एकलव्य को विवेक श्रीवास्तव दीपू को मंत्री सोनू डेविड को मंत्री एवं मुकेश जायसवाल मंत्री आदि को प्रांतीय व्यापार मंडल महानगर कमेटी का मनोनयन पत्र दिया । इस अवसर पर नगर महासचिव मनोज चौरसिया आर्या राजेंद्र मोबाइल प्रदेश सचिव सहज़प्रीत सिंह यशु गुप्ता आदि मौजूद रहे ।
Leave a Reply