कानपुर । कोरोना काल मे बंद स्कूल एव आर्थिक सकंट के कारण अभिभावक फीस माफी को ले कर बराबर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं । लेकिन सरकार गन्धारी बनी हुई है । इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के युवा नेताओ ने भी स्कूल की चल रही मनमानी खिलाफ विरोध का बिगुल फूक दिया जो आज शहर के फूल बाग में देखने को मिला । फूल बाग स्थित चल रहे धरने में युवा सपा नेता संजय सिंह, मोहम्मद काशिफ पूर्व अध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड, छात्र सभा नगर अध्यक्ष सिराज हुसैन, पूर्व अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड आशीष प्रताप सिंह, देवेंद्र प्रताप मोहित आदि लोग हाथों में बैनर लिए हुए थे जिस में लिखे हुए सभी नारो को सपा नेताओं ने आवाज बुलंद कर बैनर पर लिखे हुए नारे लगाए जो इस प्रकार थे । सरकार अपनी आंखे खोलो,व्यापार साफ वेतन हाफ , फिर बच्चों की फीस क्यों नहीं माफ,फीस गले में फांसी है जनता भूखी प्यासी, महंगी शिक्षा महंगा ज्ञान, कैसे बनेगा देश महान आदि स्लोगन लेकर प्रदर्शन किया ।
Leave a Reply