धरना देकर जताया विरोध,ज्ञापन सौंपा
कानपुर । प्राइवेट स्कूलों द्वारा ऑनलाइन पीरियड की फीस माफ करने को लेकर समाजवादी पार्टी के आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई ने फूल बाग स्थित चौराहे पर अपने समर्थकों के साथ जमकर विरोध प्रदर्शन किया । विरोध प्रदर्शन के दौरान विधायक ने कहा कि प्राईवेट स्कूलों द्वारा लॉकडाउन पीरियड की फीस माफ करने व उसके बाद की फीस में छूट दिये जाने के संबंध में निम्नलिखित मांगो के साथ मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा । जब तक फीस माफी मुद्दे का हल नहीं निकलता है तब तक किसी भी बच्चे की ऑनलाइन क्लासेज न रोकी जाए । पहली तिमाही (अप्रैल से जून) तक संपूर्ण फीस माफ हो । अग्रिम माह जुलाई से जब तक स्कूल ना खुले तब तक की फीस का निर्धारण ऑनलाइन शिक्षा की बुनियाद पर हो बीएफआरसी (जिला शुल्क नियामक समिति) का गठन हो और अभिभावकों की समस्त शिकायतों का तत्काल निस्तारण हो, जिन छात्रों की ऑनलाइन क्लासेस रोक दी गई है उनकी क्लासेस तत्काल प्रभाव से शुरू कराई जाएं क्योंकि ऑनलाइन क्लासेस रोके गये बच्चे हीन भावना से ग्रस्त हो रहे हैं । गरीब परिवारों को स्मार्टफोन एवं नेटवर्क सस्ती दरों पर उपलब्ध कराया जाये। धरने के दौरान चंद्रेश सिंह, संजय सिंह, सिराज अहमद, मोहम्मद काशिफ, पार्षद मन्नू रहमान, श्याम सिंह बबलू, दीपक खोटे, करुणेश श्रीवास्तव नीरज सिंह,मो0हसन रूमी,कुतुबुद्दीन मंसूरी,पार्षद अभिषेक गुप्ता मोनू,मन्नू रहमान ,बॉबी एहसास,अंकुर, विकास कनौजिया,हाजी जिया, हाजी सैफ चिश्तिया,फरहान,गोल्डी,आलोक यादव,मिंटू यादव, बिल्लू बाल्मीकि,अनिल चौबे,नीसू यादव,सौरभ यादव,मो. शकील,मो, काशिफ नकवी,आशीष त्रिपाठी,विराट वैभव तोमर,राहुल भारती,निजाम कुरैशी,आशीष सिंह,राजेश यादव, आशु खान, आदि मौजूद रहे ।
Leave a Reply