कानपुर । के0डी0ए0 सिंचाई विभाग और शासन ने सोची-समझी साजिश के तहत ग्राम कटरी शंकरपुर सराय कानपुर नगर के दर्जनों किसानों की हजारों एकड़ जमीन को विरुद्ध कार्यवाही करते हुए हथिया ली है । किसानों को सूचना दिए बगैर इन विभागों ने जेसीबी चलवा कर लाखों रुपए की कीमत की फसलों को नष्ट कर दिया किसानों की जमीन वापस न लौटाई गई तो आंदोलन किया जाएगा । पीड़ित किसानों ने आज पत्रकार वार्ता में यह जानकारी देते हुए उक्त चेतावनी दी । ग्राम कटरी शंकरपुर किसानों ने वार्ता के दौरान बताया कि 27 सितंबर 2020 को शासन बिना किसी सूचना के जमीन पर विधि विरुद्ध रूप से जबरन जेसीबी चलाकर किसानों की फसलों पेड़ पौधों को को नष्ट कर दिया । ग्राम सभा में शासन की कुल भूमि रकबा 1918.01 बीघा जरिये सरकारी अभिलेख दर्ज हैं जिसमें खाता संख्या 196 रकबा 2.4580 हेक्टेयर शूटिगं खाता संख्या 197 रकबा 164.0320 कुल रकबा 383.602 हेक्टेयर उपरांत ग्राम सभा में सरकार की कोई भूमिका नहीं है । कानपुर विकास प्राधिकरण व सिंचाई विभाग व राजस्व अधिकारियों द्वारा जबरन किसानों की भूमि पर शासन द्वारा कब्जा किया जा रहा है जबकि पूर्व मुख्यमंत्री मायावती द्वारा गंगा बैराज का निर्माण कार्य कराया गया उसी समय किसानों की अधिकृत की गई भूमि मुआवजा दिया गया की शेष बची कृषि भूमि पर तब से ग्रामवासी निरंतर अपनी अपनी भूमि पर ग्राम मिर्जापुर ,मेधननपुरवा को छूते हुए जल संस्थान से होते हुए शुक्लागंज की ओर बहती थी किसानों की मांग है उक्त ग्राम सभा की भूमि की चकबंदी पैमाइश करा कर उपरोक्त विभागों एवं ग्राम वासियों की कृषि भूमि का कब्जा दिलाया जाए । वार्ता के दौरान किसान महेंद्र कुमार, किसान चेहती,राजाराम राजकुमार कालिका आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply