कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) कानपुर नगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि लगातार प्रदेश में प्रवासी मजदूरों की मृत्यु दुखद दुर्भाग्यपूर्ण वह हृदय विदारक है प्रसपा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करती है आज इन गरीब प्रवासियों के हिस्से में लूटपाट पुलिस की पिटाई फटकार अपमान भूख वह दुर्घटनाएं हैं और इनकी मांग सिर्फ इतनी है कि घर पहुंचा दो कड़ी धूप में भूखे पेट व पैदल चल रहे इन प्रवासी मजदूरों के साथ हो रहे इन क्रूर हादसों के लिए कौन जिम्मेदार है मजदूरों के प्रति सरकार की इतनी असंवेदनशीलता क्यों उनके लिए कोई वंदे भारत मिशन क्यों नहीं सरकार के पास इन सब के लिए सिर्फ और सिर्फ जुमले हैं महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि क्या आपदा की कीमत केवल मजदूर चुकाएंगे पूर्व में सरकार ने मजदूरों के अधिकारों की रक्षा करने वाले श्रम अधिनियम में बदलाव कर मजदूरों के प्रति अपनी मंशा पहले ही जाहिर कर दी है उसी अनदेखी के तहत सरकार की अपने प्रति अच्छी मनसा ना जानकर मजदूर अपने अपने घरों की तरफ पलायन को मजबूर हो सड़कों पर हादसों का शिकार हो रहे हैं जो कि बेहद दुखद है प्रसपा हादसों में मृत श्रमिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करती है वह सरकार से मांग करती है कि अविलंब मृत परिवारों को ₹20लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करें और उनके खाने-पीने वह सकुशल उन्हें उनके घर भेजने की व्यवस्था करें कहीं ऐसा ना हो कि बहुत देर हो जाए ।
Leave a Reply