*आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर हरबंस मोहाल थाने में एस-10 सदस्यों को डी.एम द्वारा प्रशस्ति पत्र वितरित किये गये*
शावेज़ आलम
फना होने की इज़ाजत किसी से ली नहीं जाती
ये वतन की मोहब्बत है जनाब पूछ कर की नहीं जाती…!!
कानपुर हरबंस मोहाल
✒✒✒✒✒✒✒
आज गणतंत्र दिवस के शुभअवसर पर कानपुर हरबंस मोहाल थाने में क्षेत्र के चुनिंदा सभ्रांत पुलिस मित्र (एस-10)के रूप में जनपद में अपराध नियंत्रण.विभिन्न त्योहारों पर साम्प्रदायिक सद्भाव बनाये रखने व कानून व्यवस्था दुरुस्त बनाये रखने में पूरी निष्ठा और लगन से सहयोग प्रदान किया। आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर थाना हरबंस मोहाल में सभी एस-10सदस्यों को डी एम विजय विश्वास पंत व एस.एस.पी अनंत देव के निर्देशानुसार उनके सम्मान में प्रशस्ति पत्र प्रदान किया इसी कड़ी में सुतर खाना निवासी गुलफाम अहमद समाजसेवी औऱ मो.रफीक उर्फ (मुन्ना पार्सल) को भी सम्मानित किया गया मुन्ना पार्सल औऱ गुलफाम अहमद क्षेत्र के ऎसे शक्स हैं जिन्होंने हिन्दू मुलसमान दोनो धर्मों के लोगों के दिलों को जीतने क़ा काम किया हैं !
✒✒✒✒✒✒✒✒
गुलफाम अहमद समाजसेवा औऱ
मुन्ना पार्सल घंटाघर स्थित बड़ी मस्जिद के खजानची पद पर कार्य कर रहे हैं और हिन्दू मुस्लिम दोनो त्यौहार क़ा आयोजन कराने क़ा कार्य करते हैं आज मिले सम्मान से उनके चाहने वालों में खासी खुशी दिखाई दी इस अवसर पर मुन्ना पार्सल ज़ी ने अपने जीवन के संघर्षों को याद करते हुए बताया की आज मिले सम्मान के विषय में बोलने के लियें मेरे पास शब्द नही हैं बस मेरे परिवार औऱ मेरे क्षेत्र कें लोगो की खुशी मेरी खुशी क़ा कारण हैं।
Leave a Reply