*#फाल्ट दुरुस्त करने मे भी बिजली घर डिवीज़न हो गया फेल*
*#अंडर ग्राउंड केबल बॉक्स दगा दे गए*
*#14 घंटे तक फाल्ट दुरुस्त करने नही आए बिजली कर्मचारी*
*#महिलाओ ने जब किया साइकिल मार्केट सबस्टेशन फ़ोन तो उनसे की गई फ़ोन पर अभद्रता*
*#हठधर्मी रवैया अपना रहा बिजली घर डिवीज़न*
*#जिससे शिकायत करनी है कर दो जब समझ मे आएगा तब फाल्ट दुरुस्त करने आएगे ये कहना था सबस्टेशन पर फ़ोन करने वाली महिलाओं से*
*#केस्को एमडी के दिये गए फॉल्टो को लेकर निर्देश बस अधिशासी अभियंता के टेबल तक ही सीमित*
*#बिजलीघर डिवीज़न रमज़ान मे ले रहा है रोज़ेदारों का सब्र की परीक्षा*
*#पब्लिक को उपद्रव करने के लिए उकसा रहा है बिजली घर डिवीज़न*
*#एम एम सिद्दीकी की रिपोर्ट*
*#कानपुर:तलाक़ महल ब्रकी प्रेस फीडर से जुड़े बाबू जी का अखाड़ा गली मे रात बारह बजे से फाल्ट होने से पूरा इलाका अंधेरे मे डूब गया जब सहरी तक विधुत आपूर्ति बहाल नही हुई तो लोगो को चिंता हुई और साईकिल मार्केट सबस्टेशन मे शिकायत दर्ज कराई ।*
*#शिकायत दर्ज करने और फाल्ट सही करने के बजाए वह उपभोक्ताओ का ही उत्पीड़न करने लगे और अपनी कमी छुपाने के लिए बिल की कॉपी मागने लगे गौरतलब यह है कि हाल ही मे अंडर ग्राउंड लाइन डाली गयी है और सभी बिल समय से जमा किये जा रहे है ।*
*#फाल्ट बनाने के बजाय सबस्टेशन के कर्मचारी उपभोक्ताओ को टरकाते रहे । उपभोकताओं ने सहरी अंधेरे मे की सख्त गर्मी मे बिजली आपूर्ति न होने से रोज़ेदारों का बुरा हाल हो गया बार बार फ़ोन करने के बाद भी कोई कर्मचारी फाल्ट बनाने नही पहुचा ।*
*#जब दोपहर तक फाल्ट बनाने कर्मचारी नही पहुचे तब मोहल्ले की महिलाओं ने बिजली अधिकारियों को फ़ोन किया तो उनसे अभद्रता करते हुए कहा जब मर्ज़ी होगी फाल्ट बनाएगे चाहे मेरी शिकायत केस्को एम डी से कर दो ।*
*#लगभग दो बजे दिन मे फाल्ट बनाने के लिए केस्को टीम पहुची 14 घंटे बीत जाने के बाद और खबर लिखे जाने तक फाल्ट नही बन पाया ।*
*#ऐसे मे ये सवाल उठता है कि अगर पब्लिक प्रदशन करती है तो ये हठधर्मी बिजली घर डिवीज़न के अधिकारी मुकदमा दर्ज करवा देते है अब इन लापरवाह अधिकारियों पे कौन करेगा गा कार्यवाही *
Leave a Reply