कानपुर । फिलिस्तीन और इज़राइल के बीच चल रहे युद्ध मे मुस्लिम बेक़सूरो की मौते हो रहीं हैं । इज़राइल फिलस्तीन पर बमो व रॉकेट से बराबर हमला कर रहा है जिस में मासूम बच्चे,औरतें बेकसूर लोग मारे जा रहे हैं इसी कड़ी में आज बाद नमाज़ ए जौहर मदरसा अशरफिया गयासुल उलूम हाता छोटे मियां कर्नलगंज मे फिलीस्तीन पर हो रहे इज़राइली जुल्म ओ सितम से एव कोरोना से निजात के लिए आयतें करीमा का विरद किया गया और दुआ की गयी ।
दुआ में मुल्क में फैली महामारी से निजात के लिए द्आ की गयी कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग एव कोविड 19 के नियमो का खास ख्याल रखा गया ।
इस मौके पर खास तौर से कारी क्ययुम ओवैसी साहब, कारी शरीफ ओवैसी मिडिया इनचार्ज अजीज अहमद चिश्ती
और दीगर तलबा मौजूद रहे ।
Leave a Reply