कानपुर । 12 अक्टूबर 2020 को संतुलित फीस की मांग को लेकर अभिभावकों ने अपने बच्चों के स्कूल बैग,कॉपी, किताब,पेंसिल,रबड़,सतीश चंद तिवारी जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा था । परंतु निजी विद्यालय प्रशासन की शह पर लगातार बच्चों को ऑनलाइन कक्षाओं से वंचित कर रहे हैं । जिलाधिकारी,जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कोई कार्यवाही ना किए जाने से हताश होकर अभिभावकों ने अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक संघ के अध्यक्ष राकेश मिश्रा,उन्नाव अभिभावक संघ के अध्यक्ष सुनीत तिवारी,मायरा फाउंडेशन ट्रस्ट के शबाब हुसैन,नवीन अग्रवाल,शाकिर अली उस्मानी,भूतपूर्व सभासद मोहम्मद शारिया,एड.अवधेश पांडे,एड. विवेक हिंदू, एंड मधु यादव,केसी शर्मा,हरिशंकर प्रजापति,संजीव चौहान,मीनाक्षी गुप्ता,महताब के नेतृत्व में बच्चों के स्कूली,बैग,कॉपी किताब सरकार व निजी विद्यालयों से व्यथित होकर अग्नि में स्वाहा कर दिया । निडर ने बताया कि जिस प्रकार से गांधी जी ने अंग्रेजो के खिलाफ विदेशी वस्त्रों की होली जलाई थी उसी प्रकार से पालको ने सरकार व निजी विद्यालयों से व्यथित होकर बैग,कॉपी किताबें स्वाहा कर रहे है । कार्यक्रम में उपस्थित पालकों ने जोरदार नारे लगाए पहले लड़े थे गोरों से,अब लड़ेंगे चोरों से । डीएम बीएसए से यारी है,फर्जी विद्यालय जारी है । फर्जी विद्यालय कैसा हो,कंगारू किड्स जैसा हो । आरटीई कानून जिंदाबाद,शिक्षा माफिया मुर्दाबाद।शिक्षा का अधिकार कार्यकर्ता एड सचिन तिवारी,एड बृजेश श्रीवास्तव,अजीत खोटे ने कहा कि फर्जी विद्यालय प्रशासन ,जिला विद्यालय निरीक्षक,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मिलीभगत से संचालित हो रहे हैं । उन्होंने बिल्ला बाग कंगारू किड्स स्कूल 15/63 सिविल लाइन,द कंगारू किड्स प्रीस्कूल एंड क्लब किदवई नगर,बिल्लाबाग हाई इंटरनेशनल स्कूल 124 कैंट,कानपुर को अमान्य विद्यालय बताया और स्पष्ट शब्दों में कहा इन स्कूलों के पास मान्यता ही नहीं है परंतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मान्यता प्रत्याहरण की बात कर रहे हैं जोकि पूर्णतया हास्यप्रद है । उनके द्वारा मांग की गई कि शासन जांच करके बताएं कि किन-किन प्रशासनिक अधिकारियों के बच्चे इन फर्जी विद्यालयों में पढ़ रहे हैं और कब तक यह फर्जी विद्यालय बंद होंगे? यदि फर्जी विद्यालय इतने लंबे समय से संचालित हो रहा था जो बच्चे स्कूल में पढ़ चुके हैं उनकी वैधानिक स्थिति क्या होगी स्कूल के विरुद्ध जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जो शास्त्ति लगाई गई है उसे कौन वसूल करेगा!अपील वर्तमान शैक्षणिक वर्ष को जीरो सत्र घोषित किया जाए ।
Leave a Reply