कानपुर 19 जुलाई उ०प्र० कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के स्टेट कोआर्डिनेटर/प्रभारी लखनऊ मंडल एवं मुस्लिम वेलफेयर एण्ड एजूकेशनल संस्था के सचिव इखलाक अहमद डेविड ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि कोरोना संकट में सरकार के लोगो को राहत देने का वादा तो पूरा नही हुआ न बिजली के बिलों में कमी न ईएमआई देने में छूट और न स्कूलों की 3 माह की फीस व मकानों के किरायों में 3 माह किराया न वसूलने की बात हवा हवाई साबित हुई अब यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल/इंटरमीडिएट परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त,2020 व विलम्ब शुल्क के साथ 20 अगस्त, 2020 तय कर दी है जो 500 व 600 है अभिभावक पहले से ही आनलाइन कक्षाओं में आने वाले खर्च से परेशान थे मोबाईल, लैपटॉप, डेस्कटॉप (कम्प्यूटर) फिर इंटरनेट डाटा का खर्च अब बोर्ड फीस काम धंधा बंद पड़ा है बाज़ार तो खुल रहे है लेकिन खरीदार नादारद है पैसा है नही सरकार बोझ डालती जा रही है स्कूल/विद्यालयों में बोर्ड फीस जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है। इखलाक अहमद डेविड ने हाईस्कूल/इंटरमीडिएट की परीक्षा फीस माफ करने की मांग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करते हुए कहा सूबे के मुखिया को राहत देनी चाहिए अभिभावकों के पास पैसा नही बच्चों की आगे की पढ़ाई बंद करने पर वो मजबूर है फीस पूरी तरह माफ करने की घोषणा की जाए ।
Leave a Reply