कानपुर । अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष राकेश मिश्रा एवं प्रभात शिशु शिक्षा सदन पी रोड कानपुर के अभिभावकों द्वारा बगैर अध्यापक अभिभावक समिति की बैठक बुलाए बगैर फीस वृद्धि किए जाने से स्कूल के अंदर जमकर हंगामा काटा । हंगामे की सूचना पाते ही भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। संघ के अध्यक्ष राकेश मिश्रा संबंधित क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट को बुलाए जाने की मांग करते रहे जब पुलिस प्रशासन ने उनकी नहीं सुनी तो अभिभावकों ने रोड जाम कर दिया ।
तब पुलिस प्रशासन ने घबराकर के स्कूल के प्रबंधन से संवाद स्थापित कराया एवं प्रबंध तंत्र द्वारा आश्वासन दिया गया कि जो फीस वृद्धि की गई है उस पर वह पुनर्विचार करेंगे। संवाद करने वालों में प्रमुख रूप से शामिल रहे। राकेश मिश्रा, आयुष पाठक, सरवन शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply