
दानिश खान
कानपुर । तुलसी पॉली क्लीनिक का उद्घाटन संजय मल्होत्रा चेयरमैन दवा व्यापार मंडल दारा किया गया
लोक जन संदेश कानपुर :कानपुर के हलीम कॉलेज चौराहे के निकट कानपुर मेडिकल स्टोर में तुलसी पॉली क्लीनिक का उद्घाटन संजय मल्होत्रा चेयरमैन दवा व्यापार मंडल कानपुर द्वारा किया गया। । तुलसी पॉलीक्लिनिक में नई दिल्ली अपोलो हॉस्पिटल के वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनुराग केसरवानी । तुलसी हॉस्पिटल कानपुर की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गौसिया अमरीन । डॉक्टर निकिता गुप्ता जनरल फिजिशियन द्वारा प्रतिदिन ओपीडी की सुविधा आमजन मानस के लिए उपलब्ध रहेगी । तुलसी पॉली क्लीनिक की डॉक्टर निकिता गुप्ता ने बताया की 5 नवम्बर से 10 नवम्बर तक मरीजो के लिए निःशुल्क सेवाए हमारी क्लिनिक के द्वारा उपलब्ध रहेगी । इस मौके पर कानपुर मेडिकल स्टोर के ऑनर फैसल जाफरी, श्याम लाल यादव, विक्की खान, तुलसी हॉस्पिटल के चेयरमैन अमर शंकर गुप्ता, डायरेक्टर शेखर गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
Leave a Reply