कानपुर । यह पब्लिक है सब जानती है,जो क्षेत्र में कार्य करेगा वही राज करेगा जनता का वोट अमूल्य है, एक बात साफ है की जनता जागरुक हो चुकी है इंटरनेट व्हाट्सएप के दौर में सभी को भ्रमित होने से दूर कर दिया है जो क्षेत्रोंमें, विधानसभाओं में काम करेगा जनता उसको ही अपना मत देगी । कर्नलगंज स्थित वार्ड 110 के पार्षद मुरसलीन खान उर्फ भोलू को वार्ड में बिजली समस्या,पानी समस्या, जलभराव,चौक सिवर लाइन,की समस्याओं से जनता को निजात मिली इसी संदर्भ में समाजसेवी साहबे आलम एवं हाजी अली हुसैन भूरे एवं क्षेत्रीय लोगों ने पार्षद को फूल माला एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । समाजसेवी भूरे ने कहा कि आए दिन जलभराव, बिजली समस्या,सीवर समस्या क्षेत्र के लोगों को राहत मिली । साहिबे आलम ने बताया कि क्षेत्रीय पार्षद ने 20 साल में जितना कार्य नहीं हुआ उतना दो वर्षो में हो गया । स्वागत समारोह में समाजसेवी साहिबे आलम,माजिद खलील,महबूब आलम खतीब, सुबी,अनवर आलम आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply