उसके बाद प्यार फ़िर ब्लैक मेलिंग क़ा खेल
अगर आप भी चलाते/चलाती है फ़ेसबुक तो रहें सावधान-जाने किस तरह फसाता था अपने जाल मे-पढ़े👇
शावेज़ आलम✍️✍️
अश्लील वीडियो से लड़कियों को ब्लैकमेल करने वाला चढ़ा पुलिस क़े हत्थे
कल्याणपुर में लिखे गये मुकदमें में क्राइम ब्रांच ने की बड़ी कारवाई
फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कई नामों से बना रखी है आइडी -दोस्ती होने के बाद वाट्सएप नंबर लेकर करता था चैटिंग -चैटिंग के दौरान कई लड़कियों के बनाए अश्लील वीडियो –
कई लड़कियों से शारीरिक संबध बनाकर बना लिए वीडियो -👇👇
वीडियो वायरल करने के नाम पर करता था शारीरिक शोषण -रोजाना डेढ़ से दो सौ लड़कियों को करता था मैसेज मोबाइल से 65 लड़कियों के न्यूड वीडियो हुए बरामद -कई वीडियो में वह खुद तो कई लड़कियों द्वारा खुद बनाए गए
कानपुर : फेसबुक , इंस्टाग्राम पर किसी अनजान की फ्रेंड रिक्वेस्ट फिर चाहे वह लड़की की हो या लड़के की आए तो सावधान हो जाए । यह किसी शातिर द्वारा आपको फंसाने के लिए फेंका गया जाल हो सकता है । क्राइम ब्रांच द्वारा एक ऐसे ही शातिर को पकड़ा गया है । यह शातिर लड़कियों के नाम से फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कई नाम से आइडी बनाकर फ्रेंड और फालो रिक्वेस्ट भेजता था फिर उनसे दोस्ती करके उन्हें अपने प्यार के जाल में फंसाकर उनके अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैक मैल करता था । पुलिस को अभियुक्त के मोबाइल से करीब 65 लड़कियों के अश्लील वीडियो मिले हैं ।
ऐसे खुला मामला शातिर का शिकार बनी कल्याणपुर की रहने वाली एक महिला ने थाना कल्याणपुर में सात अगस्त को एक एफआइआर लिखाई । उसमें बताया कि अंकुर ओमर नाम के एक व्यक्ति ने फेसबुक पर दोस्ती करके अपने जाल में फंसाकर उससे शारीरिक संबंध बनाए और अश्लील वीडियो भी बना लिए हैं । अब यह ब्लैकमेल कर रहा है। घर पर पति को भी सब पता चल गया है।
शाहजहांपुर का है अभियुक्त क्राइम ब्रांच ने शिकायत की जाच करते हुए शाहजहापुर के थाना जलालाबाद निवासी 28 साल के शेखर सुमन को गिरफ्तार किया है । क्राइम ब्रांच ने जब उसके मोबाइल और फेसबुक एकाउंट खगाले तो पुलिस के भी होश उड़ गये । उसके पास से करीब 65 लडकियों के अश्लील वीडियो बरामद हुए हैं । इसके साथ ही सैकडो लडकियों के साथ चैटिंग और उनके काटेक्ट नंबर भी मिला रोजाना 200 को करता है मैसेज शेखर सुमन रोजाना करीब डेढ़ से दो सौ लड़कियों को मैसेज करके चैट करता है । उसने फेसबुक पर अंकुर गुप्ता , आयुष अग्रवाल , अंकुर ओमर , नेहा अग्रवाल , सौम्या ओमर आदि के नाम से आईडी बना रखी है । अंकुर ओमर नाम से जो एकाउंट बना है बस उसमें ही इसकी असली फोटो लगी है बाकी में लड़कियों की फर्जी फोटो लगा रखी है । अंकुर शेखर का निक नेम है ।
कई राज्यों की लडकियों को दिया झांसा कानपुर नगर के कल्याणपुर थाने में लिखा गया मुकदमा तो एक बानगी मात्र है । सौरभ ने इसके अलावा आगरा , शाहजहापुर , लखनऊ , बरेली , मुरादाबाद , प्रयागराज के साथ ही दिल्ली , मुबई , झारखंड , उत्तराखंड आदि राज्यों की लड़कियों से यह रोजाना चैट करके उन्हें अपने झासे में ले रहा था । संस्कृत विश्वविद्यालय से स्नातक है सैकड़ो लड़कियों को अपने झासे में फंसा चुका शेखर शाहजहांपुर के एक संस्कृत महाविद्यालय से स्नातक है । उसे यह आइडिया अपने एक दोस्त सत्यम अवस्थी से मिला । शेखर के मुताबिक सत्यम भी इसी प्रकार लड़कियों से दोस्ती करता । चार भाई और एक बहन में शेखर तीसरे नंबर का है । पुलिस खंगालेगी रिकार्ड शेखर के पकड़े जाने के बाद क्राइम ब्रांच अन्य पीडिताओं से संपर्क करने का प्रयास करेगी । इसके लिए शेखर सुमन के सोशल मीडिया एकाउट भी खंगाले जाएंगे । जो भी पीड़िता इसका शिकार बनी होगी और आगे आकर एफआइआर करवाएंगी उनकी भी शिकायत को कारवाई में शामिल किया जाएगा ।
Leave a Reply