“जो उनका काम है वह अहले सियासत जानें,
अपना पैग़ाम मोहब्बत है जहाँ तक पहुँचे।”
कानपुर । अल्हम्दुलिल्लाह अल्लाह उसके रसूल के करम,ख़्वाजग़ाने चिश्त ख़ुसूसन सरकार ग़रीब नवाज़ के फैज़ाने से क़ौमी,मिल्ली, मज़हबी व समाजी संस्था फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन (रज़ि.)उ.प्र.के तत्वाधान मे ग़रीबों,बेसहारा व ज़रूरतमन्द लोगों को इस नाज़ुक वक्त मे उन घरों मे जहाँ न तो राशन का इन्तेज़ाम है और न ही पैसों का इंतेज़ाम है जो तस्दीक शुदा हैं उन 46 मुस्तहक और ज़रूरतमन्द परिवार के लोगों की खिदमत के लिए शहर के अलग अलग इलाकों मे राशन के सामान की किट पहुँचायी गयी।राशन किट मे 5 किलो आटा,3 किलो चावल,एक एक किलो दो तरह की दालें,एक किलो तेल,एक किलो नमक,ढाई सौ ग्राम चाय पत्ती,2 किलो आलू व एक किलो प्याज़ *फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन* की टीम ने बाँटा।
*Thanks a lot to Dr.Jawed Akhtar Ashrafi(President),Mohammad Aleem Ashraf Chishti(Treasurer/Cashier),Syed Faiz Azizi(Sangathan Mantri),Tanveer Raza Beg(Publishing Head),Masood Ahmad(Vice Preident),Dr.Daud Ahmad(Sangathan Mantri),Mohammad Athar(Financial Advisor),Mohamad Ahsan(Sr.Member),Moin Ahmad,Taufeeq Ansari,Haji Abrar Ahmad,Inayat Chishti,Israr Ahmad,Mohammad Ibrahim Ashraf,Mohammad Islam,Hafiz Mohammad Talha Gulzar,Mohammad Wasif,Mrs.Afaq Chishtiya(President-Ladies wing),Mrs.Ayaz Chishtiya(Secretory-Ladies wing),Khurshida Khan(Carrier Counsellor-Ladies Wing) to big,kind,and precious contribution of money time and energy in its crucial time..
इन हज़रात की मेहनत व ताउन से ये काम कामयाबी के साथ अंजाम तक पहुंचा।
अल्लाह अपने हबीब के सदके,मेरे ग़रीब नवाज़ के सदके फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन के इन मेम्बरों,पदाधिकारियों को सरकारे मदीना व सरकार ग़रीब नवाज़ के सदके ख़ूब कामयाबी,तरक्की,इज़्ज़त,अज़मत,सेहत,दौलत,औलाद अता फरमा और सिर्फ और सिर्फ अल्लाह उसके रसूल की रज़ा के लिए दीनो सुन्नियत की,मख़लूक़े ख़ुदा की और मुसतहकीन की खिदमत की तौफीके़ रफीक़ अता फरमा आमीन।
हमारे साथ जो लोग सिर्फ और सिर्फ अल्लाह उसके रसूल की रज़ा के लिए इस नाज़ुक वक्त मे मख़लूक़े ख़ुदा की और इंसानियत की इन खिदमात मे शिरकत करने के लिए हमसे जुड़ना चाहें जुड़ सकते हैं ।
Leave a Reply