कानपुर । क़ौमी,मिल्ली,मज़हबी व समाजी संस्था फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन(रज़ि.)उ.प्र.के तत्वाधान मे हर साल की तरह इस बार भी मोहसिने इंसानियत हज़रत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम की विलादत(जन्म दिन) इस मुबारक महीने में ग़रीबों,बेसहारा व ज़रूरतमन्द लोगों को इस नाज़ुक वक्त मे एसोसिएशन ने उन घरों मे जहाँ न तो राशन का इन्तेज़ाम है और न ही पैसों का इंतेज़ाम है जो तस्दीक शुदा(TESTED) हैं,उन मुस्तहक और ज़रूरतमन्द सैंकड़ों लोगों को शहर के अलग अलग इलाकों मे व शहर से 50 किमी दूर रठगाव जाकर राशन के सामान की किट पहुँचायी गयी।जिसमे प्रत्येक राशन किट मे 5 किलो आटा,2 किलो चावल,एक किलो दाल,एक किलो तेल,एक किलो नमक,1 किलो शक्कर,चाय की पत्ती आदि फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन की टीम ने बाँटा ।
जिसमे मुख्य रूप से संस्था के *संस्थापक/महासचिव अयाज़ अहमद चिश्ती,कोषाध्यक्ष मोहम्मद अलीम अशरफ चिश्ती,संगठन मन्त्री सय्यद फैज़ अज़ीज़ी, आई.टी.सेल हेड फरहत अहमद चिश्ती,उपाध्यक्ष मसूद अहमद(मुन्ना लीबिया), सर्किय व वरिष्ठ सदस्य हाफिज़ मोनिस चिश्ती,ज़ुबैर खान सक़लैनी,आफाक़ अहमद,अनवार अहमद चिश्ती,मोहम्मद ज़ैद,लेडीज़ विंग की अध्यक्ष नुसरत इरम चिश्तिया,वरिष्ठ सदस्य मोहम्मद इस्लाम शानू,मोहम्मद अशर,मोहम्मद अय्यूब, अब्दुल वहीद क़ादरी,मोहम्मद इरफान आदि उपस्थित रहे ।
Leave a Reply