कानपुर । शायर ने क्या खूब कहा है । यही है इबादत यही दीनो ईमां,कि काम आए दुनिया मे इंसाँ के इंसाँ । ।
कुछ इसी तरह क़ौमी,मिल्ली,समाजी तन्ज़ीम फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन के द्वारा किया गया । नए साल मे नए तरीके से खिदमत करने के तरीके और आज के हालात को मद्देनज़र रखते हुए किस तरह से क़ौमो मिल्लत की,अपने शहर सूबे व मुल्क की व क़ुल इंसानियत की खिदमत अंजाम देनी है । इसको मद्देनज़र रखते हुए इंसानियत की खिदमत करने के लिए मध्य रात्रि एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सैकड़ों उन गरीबों यतीमों बेवाओं,मिसकीनों व बेसहारा लोगों को सर्दी के इस मौसम मे कम्बल का तोहफा पेश किया । सड़क किनारे फुटपाथ पर बिना रज़ाई कम्बल के ठिठुर रहे व रैन बसेरों,हैलट हॉस्पिटल के लावारिस मरीज़ों, विकलांगो(माज़ूरों),दूर दराज़ गांव से अपने मरीज़ों का इलाज कराने आए तीमारदारों व साइकिल रिक्शा पे खुले आसमान के नीचे सो रहे लोगों को संस्था की ओर से कम्बल का तोहफा पेश किया ।
साल की शुरूआत मे जनवरी 2020 के पहले महीने का दो दिन का पहला कार्यक्रम एसोसिएशन की जानिब से आयोजित हुआ । सैकड़ों लोगों के लिए कम्बल की व्यवस्था कराई गई व मोहब्बत,इंसानियत,भाईचारा व दूसरों के दर्द को महसूस करके उनके सुख दुख मे शामिल होने का पैग़ाम इस कार्यक्रम के माध्यम से दिया गया । एसोसिएशन के संस्थापक/महासचिव अयाज़ अहमद चिश्ती ने साथ देने वाले व इस सर्दी मे आधी रात मे बाइकों से सड़क पर घूम घूम कर इस काम को अंजाम देने के लिए बहुत शुक्रिया अदा किया व एसोसिएशन के अगले कार्यक्रमों मे हर तरह से काम करने की गुज़ारिश की ।
कम्बल वितरण मे मुख्य रूप से अजमेर शरीफ से तशरीफ़ लाए एसोसिएशन के क़ायद हज़रत सय्यद मोइनुद्दीन चिश्ती साहब(ख़ादिम/गद्दी नशीन,दरगाह ख्वाजा ग़रीब नवाज़ अजमेर शरीफ),संस्थापक/महासचिव अयाज़ अहमद चिश्ती,कोषाध्यक्ष मोहम्मद अलीम अशरफ चिश्ती,उपाध्यक्ष मोहम्मद उबैद चिश्ती,मेडिकल एडवाइज़र मोहम्मद रियाज़ चिश्ती,आई.टी. सेल हेड फरहत अहमद चिश्ती,संगठन मन्त्री सय्यद फैज़ अज़ीज़ी,ज़ैद खान बरकाती,उप कोषाध्यक्ष नूर आलम चिश्ती, वरिष्ठ सदस्य मोहम्मद इस्लाम शानू,इनामुल्लाह खान,हाजी शादाब खान,फाखिर अबरार,नजमुस्सईद,शादाब मूसा आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply