कानपुर । उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्वी कनिष्क पाण्डेय द्वारा कानपुर महानगर में सक्रिय युवा कांग्रेस के जुझारू कार्यकर्ता फैजुर्रहमान (ज़ीशान अन्सारी) को कानपुर जिलाध्यक्ष यूथ उत्तर बनाया गया ।
इस अवसर पर यूथ कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष फैजुर्रहमान को पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल, अजय कपूर, विधायक सोहिल अन्सारी, नौशाद आलम , डॉ शैलेन्द्र दीक्षित, अभिनव तिवारी, हयात ज़फर हाशमी, तौहीद सिद्दीकी, पुनीत राज शर्मा, अमीम खान, जिया उल रहमान, रितेश यादव, अंकित धानविक आदि ने बधाई दी और नेतृत्व का आभार प्रकट किया ।
Leave a Reply