कानपुर । उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के निर्देशानुसार महानगर कांग्रेस कमेटी कानपुर दक्षिण के तत्वावधान में एक प्रेसवार्ता निजी आवास कार्यालय में आयोजित की गई ।
जिसमें उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा पुलिस का उत्पीड़न कुरैशी समाज को झेलना पड़ रहा है .पूरे प्रदेश में 2012 में NGT की गाइडलाइन का हवाला देते हुए हाई कोर्ट के आदेशों पर बूचड़खाने बंद करा दिए गय थे परंतु आपका ध्यान आकर्षित करना चाहूंगा हाई कोर्ट का आदेश पुराने बूचड़खाने को बंद करके मॉडर्न बूचड़खाने बनाकर देने का था परंतु बूचड़खाने बंद तो उस वक्त ही करा दिए थे परंतु आज तक मॉडर्न बूचड़खाने बनाने हेतु अभी तक जमीन तक नहीं दे पाए हैं जिस कारण हमारा समाज पुलिस उत्पीड़न का शिकार होता चला आ रहा है। जिसमें हमारी मांग है जल्द से जल्द पूरे प्रदेश में जहां जहां भी बूचड़खाने बंद किए गय थे तब तक तुरंत खुलवाए जाए जब तक मॉडर्न बूचड़खाने की व्यवस्था न हो जाये
पशु बाज़ार से पशुओं की खरीद फरोख्त करने के लिए अगर कोई पशु बेचने के लिए जाता है या कुर्बानी के लिए पशुओं को खरीदकर घर ले जाता है तो पुलिस उसका उत्पीड़न वा दोहन करती है मेरी मेरे समाज की और से प्रार्थना है आज ही ईद-उल अजहा (बकराईद)तक के लिए पुलिस को निर्देशित किया जाय किसी को भी पशुओं के साथ आने जाने या कहीं भी ले जाने की पूरी छूट हो (प्रतिबंधित पशुओं को छोड़कर ) किसी तरह से भी उनको चेक नहीं किया जाय। प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से डॉ शैलेन्द्र दीक्षित अध्यक्ष दक्षिण ,तुफैल अहमद खान ,प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक विभाग , डॉ निसार अहमद सिद्दीकी चेयरमैन अल्पसंख्यक विभाग दक्षिण ,मो, जावेद इदरीसी चेयरमैन नगर ग्रामीण उपस्थित रहे |
Leave a Reply