मो०नदीम एम एम सिद्दीकी कि रिपोर्ट
👉🏻बगैर नगर निगम अनुमति से इक़बाल लाइब्रेरी रोड को घोषित कर दिया आलम मार्केट
👉🏻बॉसमंडी मे आलम कि दबंगई
👉🏻आये दिन मारपीट से लोगो मे खौफ
👉🏻आलम के वर्चस्व के आगे पुलिस बेबस
👉🏻विवादो से पुराना नाता
👉🏻मिठाई कि दुकान मे कुछ वर्ष पूर्व मारपीट
👉🏻जिम मे हुई मारपीट
👉🏻आलू मंडी केस्को जे ई खालिद से हुई मार पीट
👉🏻जाम कि वजह से कई बार हो चुकी है दुकानदारो और राहगीरो मे मारपीट आलम दुकानदारो को देते है संरक्षण बताते है अपने ताल्लुकात टॉप नेताओ और अपराधियो से
👉🏻जब जब किसी विभाग ने कि कारवाई तब तब लगवाया वसूली का आरोप
👉🏻बगैर जी एस टी के बेच रहे है कपड़े टैक्स कि कर रहे है बड़ी चोरी राज्य जी एस टी अधिकारी भी मौन लाखो का हो रहा टैक्स चोरी सरकारी राजस्व को हो रहा भारी नुकसान
कानपुर:कभी जिम संचालक के नाम से मशहूर रहे आलम अब बांसमंडी मे रेडीमेड कपड़ो कि कई दुकाने है। उनकी दबंगई से पूरा ईलाका परेशान कई बार विवादो से घिर चुके आलम एक बार बिजली चोरी मे भी धरे जा चुके है जिसको लेकर हंगामा खड़ा कर दिया था और भीड़ एकत्र कर ली थी ऐसे मे जे ई खालिद को अपनी जान बचाने के लिए एक घर मे घुसना पड़ा गया था ये तो सिर्फ एक केस है इसी तरह मिलते जुलते कई मामलो मे उनका सम्बन्ध रहा है । मारपीट करना और लोगो मे खौफ पैदा करना इनके लिए आम बात है आलम कि दबंगई से पूरा इलाका खौफ खाता । यहा तक कि पुलिस भी बेबस नज़र आती है नेताओ और अपराधियो मे अच्छी पैठ होने कि वजह इनका कोई कुछ नही बिगाड़ पाता है अभी कुछ अरसे पहले कि बात है आलम और उनके भाई मिठाई दुकानदार ने एक वृद्ध को बेरहमी से पीटा था । इस दौरान इलाके के लोग एकजुट हो गये थे और इनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था इसके बाद कई माह तक इनकी मिठाई कि दूकान बन्द रही तथा क्षेत्र के प्रभावशाली व्यक्ति ने बीच मे हस्तक्षेप कर समझौता कराया तब जा कर दुकान खुल सकी आलम मार्केट मे ज़्यादातर दुकाने आलम की है फुटपाथ तक दुकाने फेला राखी है इसके आगे गाड़िया खड़ी कर दी जाती है जिससे सड़क संकरी हो गई है। ऐसे मे रोज़ जाम कि समस्या बनी रहती है । राहगीरो के विरोध करने पर आलम और उनके कर्मचारी मारपीट पर उतारू हो जाते है और पुलिस भी इनके रुसूक कि वजह से बेबस बनी रहती है कई बार चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस से भी मुआचाओ हो चूका है । जिन विभागीय कर्मचारियो से इनकी नोक झोक हो चुकी है दबाव बनाने के लिए अधिकारियो से वसूली कि फ़र्ज़ी शिकायत कर देते है ।*
Leave a Reply