शावेज़ आलम
कानपुर । एआईएमआईएम कानपुर नगर अध्यक्ष रिया सिद्दीकी के साथ महिलाए भी बड़ी तदाद में एआईएमआईएम में शामिल हो रही है ।
उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के मुहिम सदस्यता अभियान के तहत कसीर तदाद में महिला भी रिया सिद्दीकी से सदस्यता ग्रहण कर रही है । प्रति दिन कसीर तदाद में महिलाएं जुड रहीं हैं ।
रिया सिद्दीकी ने बताया है कि रसीद न होने के कारण सदस्यता अभियान को रोक दिया गया था लेकिन उन्होंने रसीद मिलते ही सदस्यता अभियान दोबारा से शुरू कर दिया है और रोज़ बड़ी तादात मे महिलाएं साथ आ रहीं है ।
Leave a Reply