कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान एवं कोषाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, वरिष्ठ नेता टिल्लू जयसवाल द्वारा कोरोना महामारी से शहर की जनता की सुरक्षा के लिए आज कानपुर कैंट विधानसभा के बाकरगंज चौराहे पर मास्क सैनिटाइजर एवं भाप लेने वाली वेपराइजर मशीन जनता को निशुल्क वितरण की गई । इस अवसर पर नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान व नगर कोषाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल ने संयुक्त रूप से जनता से अपील की कि 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी अभी कोरोना वायरस महामारी समाप्त नहीं हुई है कोरोना महामारी से बचने के लिए सावधानी बरतें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें दिन में कई बार निरंतर साबुन से हाथ धोना बहुत जरूरी है उक्त दोनों नेताओं ने आगे बताया कि कोरोना वायरस पीड़ित मरीज को सांस लेने में दिक्कत होने पर एवं गले में खराश आदि होने पर वेपराइजर मशीन द्वारा भाप लेने पर मरीज को बहुत राहत मिलती है । मास्क लगाकर ही घर से बहुत जरूरी काम हो तो निकले और बाहर से जब घर वापस आए तो साबुन से हाथ धो कर कपड़ों को गर्म पानी से अवश्य धोना चाहिए इसके बाद हाथों मे सेनीटाइजर लगाना चाहिए इससे कोरोना वायरस से शरीर में इंफेक्शन नहीं होता है । शहर की जनता से अपील कर कहा कि वर्तमान समय को देखते हुए हर व्यक्ति को प्रातः जल्दी उठ कर टहलना कपाल भारती अलोम विलोम योगासन करने से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है शहर के हर व्यक्ति को प्रतिदिन गिलोय दालचीनी काली मिर्च तुलसी के काढ़े का सेवन करने से कोरोनावायरस से बचा जा सकता है । नेताओं ने आगे बताया कि पूरे प्रदेश में कोरोनावायरस की जांचें सेंपलिंग ठप होने से वर्तमान समय में करोना पीड़ित मरीजों की संख्या में कमी आई है सरकार की गलत आंकड़े बाजी के कारण उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कोरोना वायरस को काबू करने का दावा करके अपने हाथों से अपनी पीठ दबा कर वाहवाही लूट कर जनता को बेवकूफ बना रही है जबकि सरकार के पास कोरोना वायरस को समाप्त करने के लिए कोई कारगर दवाई और इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है । उत्तर प्रदेश की जनता सिर्फ अब भगवान के भरोसे रह गई है साथ मे रहे नगर महासचिव पार्षद अभिषेक गुप्ता मोनू, नगर उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पिंटू ठाकुर, अजय यादव अज्जु, गोपाल अग्रवाल, दीपक खोटे, टिल्लू जायसवाल, पुष्पेंद्र द्विवेदी रणवीर यादव, अरशद दद्दा जीशान, इशरत इराकी, रियाज बबलू ,मुन्ना बरकाती, अक्षत श्रीवास्तव आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
Leave a Reply