
कानपुर । शहर के बंगाली मोहाल मे स्थित लगभग 100 वर्ष पुराना बाबा ज्वालेश्वर शिव जिसमे के मंदिर मे भक्त राजू कश्यप ने विशाल भंडारे का आय़ोजन कराया जिसमे तहरी वितरण की गयी । इस अवसर पहले बाबा को भोग लगाया गया फिर भंडारे का प्रसाद सभी को वितरण किया गया । भक्त राजू कश्यप ने बताया कि बाबा की दया से उनके सभी कार्य.पूरे होते है और वे हर वर्ष भंडारा कराते है उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति सच्चे मन से बाबा ज्वालेश्वर के दर्शन करता है व उनको.जल चढाकर प्रभु श्री राम का गुणगान करता है उसकी सभी मनोकामना पूर्ण होती है । इस आयोयन मे क्षेत्रीयो ने भी हिस्सा लिया और पुण्य के भागी बने भंडारे सुबह से शाम तक चलता रहा जिसमे हजारो की तादात मे भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
Leave a Reply