कानपुर । बाबू पुरवा कॉलोनी किदवई नगर वार्ड 80 विगत 2 वर्षों से अधिक समय से जाम सीवर सफाई आज क्षेत्रीय पार्षद श्री हरिशंकर गुप्ता के नेतृत्व में शुरू हुई सीवर सफाई की मांग काफी समय से क्षेत्रीय एवं सामाजिक संस्था सुभाष चिल्ड्रन सोसाइटी द्वारा की जा रही थी सभासद द्वारा हो रही सफाई का अवलोकन किया और लोगों को विश्वास दिलाया शीघ्र ही बाबू पूर्वा कॉलोनी की जाम सीवर लाइन की सफाई एवं सर्विस गलियों का निर्माण कराया जाएगा । इस अवसर पर ओमजी तिवारी,राजीव उपाध्याय,सोनू शर्मा विश्वजीत सिंह राठौर, गौरव सचान, रमाकांत तिवारी राजा, भोला तिवारी इत्यादि लोग उपस्थित संस्था अध्यक्ष कमल कांत तिवारी ने क्षेत्रीय सभासद हरि शंकर गुप्ता को सीवर भराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए बधाई दी ।
Leave a Reply