कानपुर । अबु बकर मस्जिद के पास बाबू पुरवा से सुल्तान उल हिंद गरीब नवाज मस्जिद हिंदू कमेटी नेतृत्व में काजी शहर मौलाना रियाज अहमद हशमती की अध्यक्षता में जुलूस ए चिश्तिया उठाया गया । शहर काज़ी ने खिताब करते हुए कहा कि गरीब नवाज़ की जिंदगी से हमें हक बोलने और इल्म हासिल करने की सीख दी है । जुलूस मुकम्मल तौर पर इस्लामिक तहजीब का नमूना रहता है जुलूस में लोग सरकार गरीब नवाज की शान में हक मोईन या मोईन नारो सदा बुलंद हुई जुलूस ए चिश्तिया जिंदाबाद हिंदुस्तान जिंदाबाद इस्लाम जिंदाबाद के नारे लगाते हुए बाबू पुरवा, शगुन गेस्ट हाउस, मुर्गा मार्केट, बेगम पुरवा, लोको कॉलोनी आदि इलाकों में जुलूस निकाला गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौलाना हाशिम अशरफी उपस्थित हुए। इस अवसर पर मौलाना सलाउद्दीन अजहरी मोहम्मद अहमद मुफ्ती इरफान मिस्बाही मुन्ना खान सतीश शर्मा समसुल अंसारी मौलाना आसिफ इकबाल मोहम्मद शाह आजम बरकाती, हाफिज मोहम्मद रहीम बहराइची अली अहमद वाहिद अजहरी आदि लोग मौजूद रहे।
Leave a Reply