लॉक डाउन में गरीबों के बिजली के बिल हो माफ:विधायक अमिताभ बाजपेई
कानपुर । आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई ने बिगड़ती बिजली की समस्याओं को लेकर केस्को महाप्रबंधक से मुलाकात कर ऊर्जा मंत्री को ज्ञापन सौंपा! विधायक ने अवगत कराया कि 22 मार्च से चल रहे लगातार लॉकडाउन के कारण बिजली के बिलों को जमा करने में बहुत दिक्कते आ रही हैं। और जनता लगातार मांग कर रही है कि उनको बिजली के बिल से छूट प्रदान करी जाये। हम लोग यह समझते हैं कि पूरा बिल छोड़ना सम्भवतः सरकार के लिए सम्भव नहीं होगा परन्तु फिर भी हम लोग आपका ध्यान आकृष्ट करना चाहते है कि जिन ज्वलंत समस्याओं से जनता जूझ रही हैं उनका निदान तुरंत किया जाये ।
हम सरकार से यह मांग करते है कि पूरे जनमानस का 200 यूनिट प्रतिमाह (3 महीने का) तक बिजली का बिल माफ किया जाये।जिससे जो गरीब उपभोक्ता है जिसका उपयोग 200 यूनिट से कम का है। उसको पूर्ण राहत मिल जायेगी। जो थोड़ा उसके ऊपर का मध्यम वर्गीय उपभोक्ता है उसको भी 200 यूनिट का बिल माफ होने से कुछ न कुछ बिजली के बिल में राहत मिलेगी और इस कमरतोड़ मंहगाई और लॉकडाउन के दौरान उपजी हुई समस्याओं से निपटने में वो सक्षम हो सकेगा इसके लिए सरकार 200 यूनिट तक क घरेलू मीटर का बिजली का बिल पूर्णतया माफ करने पर बिचार करें। जो बिल 3 महीने के एक साथ आ रहे है उसमें स्लैब की सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है । कोई 100 यूनिट के नीचे वाले का रेट अलग है, 100 यूनिट से ऊपर वाले का रेट अलग है उससे आगे जैसे-जैसे यूनिट बढ़ती है वैसे बिजली का रेट बढ़ जाता है । जो क्यूमिलैटिव बिल बना है उसमें ज्यादा दर का बिल बनाया जा रहा है जो कि स्लैब के अनुसार ही होना चाहिए इसलिए हमारी यह मांग है कि जिस औसत से पहले बिल उपभोक्ता का बनता था उसी औसत से आगे भी बने। जो प्रतिष्ठान जिनमें कमर्शियल मीटर लगे हुए हैं। दुकाने हो, उधोग हो, जो लगातार लॉकडाउन में बंद है । 2 महीने तक उनमें फिक्स चार्ज तत्काल माफ किया जाये। डिसकनेक्शन में इस समय रियायत दी जाये चूंकि लॉकडाउन के कारण लोगों के व्यापार, काम, धंधे, नौकरी में बहुत दिक्कत आई है। लोग आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहे है इसलिए किसी का भी डिसकनेक्शन ना किया जाये यदि डिसकनेक्शन हो भी जाये तो उसको बगैर अतिरिक्त चार्ज लिये जोड़ा जाये।जो प्रोविजनल बिल मार्च माह के बने थे व उपभोक्ताओं ने जमा कर दिये थे वो नये बिल में एडजस्ट होकर नहीं आ रहा है। उपभोक्ता को सबस्टेशन जाकर यह भी कराना पड़ रहा है। ऐसा नहीं होना चाहिए था। गर्मी में इस समय फाल्टस की संख्या अधिक है, इसका भी प्रभावी उपाय किया जाये।काफी शिकायत अनाप-शनाप बढ़े बिल बनने की आ रही है। केस्को के अधिकारी समझाते हैं की घर पर रहने के कारण लोगों ने ज्यादा बिजली उपयोग करी है पर कोई दुकान जो बंद रही है उनका भी बिल बढ़ कर आया है।
क्या दिक्कत है आपके बिलिंग सिस्टम में इसकी भी जांच करी जाये ।
उम्मीद है कि इन समस्याओं की ओर आप ध्यान देगें जनता की जो भीड़ लग रही है सबस्टेशनों पर बिल जमा करने के लिए या बिल ठीक कराने के लिए इसको नियंत्रित करने के लिए ऐसा उपाय करेगें ताकि लोगों को इस भीषण गर्मी में काम धंधे की परेशानियों को छोड़ करके लाईन न लगानी पड़े और उपभोक्ता का सम्मान उसी प्रकार से जैसे की हर संस्था यह देखती है हमारा ग्राहक हमारा देवता है उसी भावना के साथ केस्को भी अपने उपभोक्ताओं का सम्मान करें ।
Leave a Reply