*#नई सड़क मदरसा तीन नम्बर ट्रांसफार्मर के गर्म तेल से दो राहगीर झुलसे*
*#1912 केस्को हेल्पलाइन नम्बर हो गया फेल*
*#दो दिन से लीक हो रहा है ट्रांसफार्मर का तेल*
*#बिजली घर डिवीज़न कर रहा है बड़े हादसे का इंतज़ार
*
*#इससे पूर्व भी लग चुकी है ट्रांसफार्मर मे आग*
*#एम एम सिद्दीकी की रिपोर्ट*
*#कानपुर: करोड़ो लगा कर भी केस्को न तो फाल्ट कम कर पा रहा है ना ही ट्रांसफॉर्मर को क्षतिग्रस्त होने से बचा पा रहा है जैसे जैसे गर्मी बड़ रही है । फाल्टो की तादाद भी बड़ रही है । नई सड़क पर तीन नम्बर मदरसा ट्रांसफार्मर हाल ही लगाए गए ट्रांसफार्मर लीकेज होने से गर्म तेल रिस रहा है ।आग लगने का खतरा भी बड़ गया है इससे पहले भी यहाँ तेल लीक होने से आग लग चुकी है। कल से रमज़ान शुरू हो रहे है जहाँ पर ट्रांसफार्मर लगा है वहा पर ऊपर मदरसा जिसमे 100 छात्र रहते है और नीचे मस्जिद है नमाज़ में रोज़ेदारों की भीड़ बड़ जाएगी लीक ट्रांसफार्मर के गर्म तेल से दो राहगीर झुलस भी गये है। ट्रांसफार्मर को लेकर जब बिजली घर डिवीज़न के अधिकारियों से सम्पर्क सादा गया तो किसी ने सुनवाई नही की केस्को हेल्प लाइन नम्बर 1912 पर भी क्षेत्रीय लोगो को कोई रिस्पांस नही मिला । ऐसे में बिजली घर डिवीज़न के अधिकारियो की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठते है हादसा होने के बाद या किसी की जान जाने के बाद जागेगे।*
Leave a Reply