कानपुर । 25 जनवरी मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय में बिठूर प्रकरण पर मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा ।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप का एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को बताया कि अमन पसंद लोगो शहर के काज़ियां की कोशिशों व जिला प्रशासन की मुस्तैदी की वज़ह से कानपुर का माहौल खुश्गवार हो रहा था इस बार उसको बिगाड़ने की कोशिश असामाजिक तत्वों ने नही सत्तापक्ष के बिठूर विधायक ने कोई कसर नही छोड़ी ।
बिठूर की क्षतिग्रस्त मस्जिद की मरम्मत का कार्य दिनांक 23 जनवरी 2021 को बिठूर थानाध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह की देखरेख में हो रहा था दोपहर बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा अपने दल-बल के साथ मरम्मत हो रही मस्जिद के पास पहुंचते ही थानाध्यक्ष से नोकझोंक करने लगे किसके आदेश से मरम्मत कार्य हो रहा है थानाध्यक्ष ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार मरम्मत कार्य किया जा रहा है इस पर विधायक बिफर जाते है और धमकी के साथ मरम्मत कार्य बंद कर दो नही जो मस्जिद बची है वो भी नही बचेगी बुलाओं सबको यह मस्जिद नही शिवपुरी बाबा की समाधि है विधायक का यह वीडियो वायरल हो गया जो हिंदू मुस्लिम में धार्मिक साम्प्रदायिक सौहार्द कानपुर का ही नही देश-प्रदेश का माहौल खराब करने वाला था ।
बिठूर थानाध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह वही थानाध्यक्ष है जो 2-3 जुलाई 2020 का बिकरु गांव में गैगस्टर विकास दुबें के घर छापा मारने गयी पुलिस टीम के जिन्दा सदस्य बचे चंद खुशकिस्मत पुलिसकर्मी में से थे उस वक्त तो उ०प्र० की सरकार को पुलिसकर्मी देवता नज़र आ रहे थे अब उसी थानाध्यक्ष के साथ विधायक धमकाने के साथ अभ्रद व्यवहार करना शर्मनाक है ।
बिठूर सत्तापक्ष विधायक प्रधानमंत्री के “सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास” के नारे का मखौल उड़ा रहे है विधायक की ज़हरीली भाषा कानपुर नगर के शांत माहौल को बिगाड़ने वाली थी माहौल स्वयं बिगाड़ रहे है और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बिठूर पुलिस पर कार्यवाही की बात कर रहे है । प्रतिनिधि मंडल ने भाजपा विधायक अभिजीत सिंह सांगा पर कार्यवाही करने व बिठूर की सभी मस्जिदों की हिफाज़त करने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर जिला प्रशासन को निर्देशित करने की मांग की प्रतिनिधि मंडल से बात करने के बाद जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौपा जिलाधिकारी ने ज्ञापन को आज ही मुख्यमंत्री कार्यालय भेजने का भरोसा दिया ।
ज्ञापन में इखलाक अहमद डेविड, मोहम्मदी यूथ ग्रुप महिला विंग की अध्यक्ष शबनम आदिल, शफाआत हुसैन, आकाश द्विवेदी, हसीना बेगम, दुर्गेश पांडेय, मोहम्मद मुबश्शीर, फैज़ान अहमद, मोहम्मद इमरान पठान, राहुल चौहान, वीरेंद्र यादव आदि लोग मौजूद थे ।
Leave a Reply