स्काउट शिक्षक दिलीप कुमार मिश्रा, एनसीसी अफसर कृष्ण मोहन शुक्ला व क्रीड़ा शिक्षक वीरेंद्र सिंह यादव ने विशेष सहयोग प्रदान किया ।
कानपुर । वृक्ष ही जीवन है, बिना वृक्ष के मानव के जीवन का कोई अस्तित्व नहीं है। जिस प्रकार से गाड़ी को चलाने के लिए पेट्रोल की आवश्यकता होती है, उसी प्रकार से शुद्ध आक्सीजन के लिए आज वक्ष लगाना आवश्यक है। यह बात जी एन के इंटर कॉलेज के प्रबंधक वरुण मेहरोत्रा ने कालेज प्रांगण मे आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान कही, उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना वायरस ने पूरे विश्व में तहलका मचा रखा है, जिसमें भारत देश भी अछूता नहीं है, आक्सीजन की कमी से ही मानव जीवन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, अगर हम लोग वृक्ष लगाकर उसकी देखभाल करते हैं, तो मनुष्य जीवन को बीमारियों से बचाव किया जा सकता है।
जी एन के इंटर कॉलेज के प्राचार्य अवधेश कटियार ने कहा कि हमे ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए, जिससे आगे आने वाली पीढ़ी को शुद्ध आक्सीजन मिल सके ।
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से सौम्या मेहरोत्रा, दीप शिखा चौहान, राजेन्द्र पाल, दिलीप कुमार, गगन कटियार, वीरेंद्र सिंह यादव, कृष्ण मोहन शुक्ला, दिलीप कुमार मिश्रा, टिवकल बाबू, विनय द्विवेदी, शिवेंद्र सिंह भदौरिया, मनोज कुमार, आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply