कानपुर । बिल्हौर घाटमपुर न्यायिक क्षेत्राधिकार वापस लाओ संघर्ष समिति की मीटिंग न्यायिक क्षेत्राधिकार को नगर में जोड़े जाने के जारी हुए गजट के क्रियान्वयन के संबंध में हुई ।जिसमें बोलते हुए पंडित रवीन्द शर्मा ने बताया की वर्ष 2013 से लगातार 6 वर्षों तक चले हमारे संघर्ष को जनहित में पाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अनुशंसा पर महामहिम राज्यपाल जी द्वारा 14 जून 2019 को जारी राजपत्र( गजट )के द्वारा बिल्हौर घाटमपुर के न्यायिक क्षेत्राधिकार को वापस कानपुर नगर में जोड़ दिया गया था किंतु गजट का कियान्वन ना होने से दोनों तहसीलों के वादकारियों और अधिवक्ताओं को प्रतिदिन 220 से 240 किलोमीटर की कई वाहन बदलकर दुरु यात्रा करनी पड़ रही ।
गजट के शीघ्र क्रियान्वयन हेतु संघर्ष समिति द्वारा 27- 08 -2019 को हस्ताक्षर अभियान 27-10-19 को भूख हड़ताल 24-02- 20 को द्वारा जिलाधिकारी 28- ,06-20 को द्वारा ईमेल 10-08-20 को द्वारा जिलाधिकारी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को ज्ञापन भेजें किंतु फिर भी गजट का क्रियान्वन ना होने पर दिनांक 18 -08-2020 को संघर्ष समिति ने विधायक अमिताभ बाजपेई को जारी गजट के क्रियान्वयन कराने हेतु ज्ञापन दिया था जिस पर अमिताभ बाजपेई द्वारा जारी गजट के क्रियान्वयन हेतु 22-08 -2020 को नियम 301 के अंतर्गत विधानसभा अध्यक्ष को पत्र दे प्रश्न पूछा गया विधायक बाजपेई द्वारा मामला विधानसभा के अध्यक्ष के सामने रखे जाने से दोनों तहसीलों के क्षेत्राधिकार को वापस कानपुर नगर में जोड़े जाने हेतु जारी राजपत्र (गजट) कैसी क्रियान्वयन की उम्मीद है इसके लिए हमारी समिति विधायक अमिताभ बाजपेई को बधाई देती है और उनके प्रति आभार व्यक्त करती है अविनाश बाजपेईपूर्व अध्यक्ष पूर्व अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन ने कहा कि दोनों तहसीलों का कार्य वापस कानपुर नगर में शुरू होते ही निरंतर 7 वर्षों तक चले संघर्ष में सहयोग करने वाले सभी महानुभावों का संघर्ष समिति सार्वजनिक अभिनंदन करेगी ।
प्रमुख रूप से पं रवीन्द शर्मा राकेश तिवारी पूर्व महामंत्री लायर्स मो कादिर खां,विनय मिश्रा,शशिकांत पांडे,मनोज द्विवेदी,तीनों पूर्व उपाध्यक्ष एस के सचान मो तौहीद अनूप सचान,सुधीर बाजपेई,अनूप शुक्ला,प्रणवीर सिंह,मोहित शुक्ला,शिखर चंद्रा,शिवम अरोड़ा,विजय कुमार आदि रहे ।
Leave a Reply