कानपुर । बिहार समाज सेवा समिति द्वारा कानपुर में पहली बार ‘बिहार स्थापना दिवस’ के अवसर पर “परिवार मिलन समारोह” मनाया गया । जिसमें बिहार के सैंकड़ो परिवार ने अपनी सहभागिता दी जिसमें मुख्य अतिथि श्री जनार्दन प्रसाद सिंह, प्रधानाचार्य विद्युत प्रशिक्षण केंद्र कानपुर के द्वारा समिति की डायरी, लोगो एवं कैलेंडर को लांच किया गया । समिति सदस्य परिवारों के द्वारा बहुत सुंदर सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई । सचिव कुन्दन सिंह वीरू ने बताया बिहार समाज सेवा समिति का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों की सेवा करना है एवं सदस्य परिवारों में परस्पर आपसी प्रेम विकसित करना है । कार्यक्रम में मुख्य रूप से चीफ टीएलसी उपेन्द्र श्रीवास्तव चीफ लोको इंस्पेक्टर रंजीत राय, यू के सिंह वंदे भारत ट्रेन के लोको पायलट शैलेंद्र सिंह, मनोज तिवारी, एम के झा, एस के ठाकुर, आर एन पी सिंह, आर के राम, वी के राय, लोको पायलट ए के सत्यार्थी, श्रवन कुमार, कुणाल किशोर, सुनिल कुशवाहा, अनिल कुशवाहा, कोषाध्यक्ष राजेश रंजन, उपाध्यक्ष पप्पू कुमार, सुजीत, रवि शास्त्री, संजीत कुमार, मनिहरण, राकेश रंजन, कुन्दन, प्रवीण, अमित, दुर्गेश, ओसिहर प्रसाद, निरंजन वर्मा, संतोष, गणेश, पवन, मनोज, आकाश, साकेत, चंदन, मुकेश, राजीव, आकाशदीप, आलोक बाबा, पंकज, हरेकृष्ण, सुनिल विश्वकर्मा आदि सदस्य परिवार सहित उपस्थित रहे ।
Leave a Reply