कानपुर । नागरिकता संशोधन कानून के पास होने के बाद देशभर में हुए विरोध प्रदर्शन में,जिस तरह वर्ग विशेष को निशाना बनाकर सरकार ने बेगुनाहों पर मुकदमे कायम किए हैं । उसके विरोध में समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के माध्यम से महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को ज्ञापन सौंपा ।
डॉक्टर इमरान ने अपने ज्ञापन में नागरिकता संशोधन कानून को संविधान को तहस-नहस करने वाला बताया । उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा प्रदेश सरकार ने आंदोलन को दबाने के लिए बर्बरता और हिंसा का सहारा लिया,जिससे आंदोलनकारियों का हौसला टूट जाये ।
उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि जो लोग नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे थे,उन पर लगे फर्जी मुकदमों की न्यायिक जांच की जाये । उसके बाद ही किसी की गिरफ्तारी की जाये । उन्होंने यह भी मांग की कानपुर में गिरफ्तार किए गए निर्दोष व्यक्तियों को तुरंत रिहा किया जाये।उन्होंने कहा जिस तरह जिला प्रशासन वर्ग विशेष के नौजवानों के खिलाफ रासुका और गैंगस्टर की कार्यवाही कर रहा है । वह दर्शाता है राज्य सरकार का वर्ग विशेष को नुकसान पहुंचाने और उनकी आवाज दबाने का प्रयास है । ज्ञापन देने में नगर अध्यक्ष डा0 इमरान के साथ एडवोकेट सोमेंद्र शर्मा, मधु यादव,सैय्यद नजम, सुशील यादव,चौरसिया,काशिफ, पुष्पेंद्र सिंह,राहुल द्वेवेदी,संदीप संखवार,शाहरुख आदि लोग थे ।
Leave a Reply