अनीस खान
कानपुर । आज दिनांक 07.09.2021 को सार्वजनिक क्षेत्र की अग्रणी बैंक, बैंक ऑफ इंडिया का 116वा स्थापना दिवस कानपुर अंचल में पूरे हर्सोल्लास के साथ मनाया गया । आंचलिक प्रबन्धक श्री नीरज तिवारी ने बताया की बैंक ने इस अवसर पर अजीतगंज स्थित जवाहर नेहरू पार्क (द्वितीय) में जिला वन अधिकारी श्री अरविंद कुमार की अगुवाई में 116 पौधे रोपण किए गए । साथ ही आंचलिक प्रबन्धक ने बताया की इस कड़ी में बैंक वर्ष भर पौधे रोपण का कार्य अपने 11 जिलों में फैली शाखाओंके द्वारा कराता रहेगा। साथ ही श्री नीरज तिवारी की अगुवाई में सीएसआर के तहत श्याम नगर स्थित वृद्धाश्रम “स्नेहलाय”में पंखे तथा रोज़मर्रा की आवश्यक उपभोग की वस्तुए दी गई। इस अवसर पर कानपुर आंचलिक कार्यालय स्थित एस एम एसई सिटि सेंटर तथा आर बी सी द्वारा करोड़ों का लोन वितरित किया गया। इसके साथ ही बैंक ने इस अवसर पर कोरोना से कालग्रसित कर्मचारियों के परिवारों को सम्मानित किया तथा सेवानिवृत अधिकारियों को सम्मानित किया गया ।
प्रेस वार्ता में आंचलिक प्रबन्धक नीरज तिवारी, उप आंचलिक प्रबन्धक श्री मनोज कुमार सिंह तथा उप आंचलिक प्रबन्धक (वसूली) सत्य प्रकाश, सहायक महाप्रबंधक विवेक चन्द्र शर्मा, मुख्य प्रबन्धक श्री प्रवीण श्रीवास्तव, मुख्य प्रबन्धक संजीवा माहेश्वरी, मुख्य प्रबन्धक बी यस नाबियाल, मुख्य प्रबन्धक, पंकज सिंह, वरिष्ठ प्रबन्धक हेत राम वर्मा तथा प्रबन्धक श्री सर्वेश सिंह,पार्क-संयोजक मोहम्मद,आसिफ बृजेश भदोरिया, सुनील (अप्पा)मोहम्मद मोहसिन,दिलीप शाहरुख, जगदीश मौजूद रहें।
Leave a Reply