कानपुर । राष्ट्रीय लोक दल कानपुर नगर व चौधरी चरण सिंह स्मारक समिति के संयुक्त तत्वाधान में किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 34 वी पुण्यतिथि कानपुर नगर में तीन चौधरी चरण सिंह की प्रतिमाएं लगी है रामादेवी चौराहा,घंटाघर चौराहा,गंगा बैराज प्रतिमा स्थल पर विधि विधान से हवन व पुष्पांजलि किया जिसमें अन्य राजनीतिक दलों के नेता व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया ।चौधरी साहब ने अपने मुख्यमंत्री काल में किसानों को जोत बही दिलाई जिसमें उनके भूमि संबंधी रिकॉर्ड में गड़बड़ ना हो सके नहर की पटरी पर ग्रामीणों के चलने पर लगे रोक को ब्रिटिश कालीन कानून को समाप्त कराया चौधरी साहब भेष बदलकर थानों और सरकारी कार्यालयों में जनता की समस्याओं को देखने जाते थे जो आज देखने को नहीं मिलती है । मोहम्मद उस्मान महानगर अध्यक्ष राष्ट्रीय लोक दल ने कहा कि चौधरी साहब किसानों की लड़ाई के साथ-साथ- साथ सर्वहारा की भी लड़ाई लड़ते थे । चाहे वह किसी भी जाति धर्म का हो उसकी मदद करते थे उन्होंने मंडल आयोग के साथ-साथ अल्पसंख्यक आयोग का भी गठन किया मुख्यमंत्री काल में सरकारी कामकाज में हिंदी का शत-प्रतिशत प्रयोग तथा कई तहसीलों में जो मुस्लिम बाहुल्य थी वहां पर सरकारी गजट उर्दू में उपलब्ध कराने की व्यवस्था की मोहम्मद उस्मान ने कहा आज जो पिछड़ी जाति के लोग अपने राजनीति में डंका बजा रहे हैं वह चौधरी साहब की देन है । कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश गुप्ता प्रांतीय प्रवक्ता राष्ट्रीय लोक दल ने की अरविंद बाजपेयी ने संचालन ने किया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान, राम सिंह राजपूत जिला अध्यक्ष, राज सिंह यादव पूर्व ,मनोज यादव पार्षद,चिंकी गुप्ता ,नंदलाल जायसवाल, ओम द्विवेदी, शाकिर अली उस्मानी, अश्वनी त्रिवेदी,के खान ,योगेश गुप्ता, योगेश सिंह,केसी शर्मा, रिजवान अली, मोहम्मद नसीम आकाश राजपूत ,मनीष आदि मौजूद थे ।
Leave a Reply