कानपुर । अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने शहीदे आजम भगत सिंह का शहीद दिवस (पूर्व संध्या पर) पुराने कानपुर देहात न्यायालय परिसर में मनाया गया । इस अवसर पर सरदार मोहकम सिंह पूर्व प्रधान गुरुद्वारा बन्नो साहब, सरदार गुरमीत सिंह अध्यक्ष उपभोक्ता बार एसोसिएशन अविनाश बाजपेई पूर्व अध्यक्ष लायर्स एसोसियेशन बी एल गुप्ता अध्यक्ष इनकम टैक्स बार एसोसिएशन ने संयुक्त रुप से भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया और सभी ने पुष्पांजलि अर्पित की ।
कार्यक्रम में बोलते हुए सरदार मोहकम सिंह ने कहा कि विश्व के अद्वितीय बलिदानी भगत सिंह को आजादी की इतने वर्षों बाद भी अभी तक शहीद घोषित नहीं किया गया । हम भगत सिंह को शहीद घोषित कराने के लिए जन आंदोलन चलाएंगे । संयोजक पं० रवीन्द शर्मा ने शहीद-ए-आजम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 23 वर्ष की कम उम्र में देश की आजादी के लिए शहीद हो जाने वाले भगत सिंह की जैसी शहादत का विश्व में दूसरा कोई उदाहरण नहीं है । भगत सिंह के विचार आज भी प्रासंगिक हैं जिनपर चलकर हम दिन दूनी रात चौगुनी उन्नति कर सकते हैं हमारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग है कि महान क्रांतिकारी विचारक चिंतक और अद्वितीय बलिदानी सरदार भगत सिंह को शहीद घोषित करते हुए भारत रत्न से
विभूषित कर करोडों देशवासियों की भावनाओं का आदर करें । जिन्होंने भगत सिंह को शहीद ए आजम का दर्जा दिया है । प्रमुख रूप से सरदार गुरमीत सिंह अध्यक्ष उपभोक्ता बार एसोसिएशन हरप्रीत सिंह शरबप्रीत सिंह विजय सागर, पुनीत राज शर्मा, निशा सिंह, प्रीति त्रिपाठी संगीता पी के चतुर्वेदी, अवधेश कश्यप, मो जावेद, अनूप शुक्ला, वेद उत्तम, सतीश त्रिपाठी, संजय सिंह, मोहित शुक्ला, राहुल के के यादव आदि रहे ।
Leave a Reply