धुरुव ओमर/आजम महमूद
कानपुर । शहर के चमन गंज थाना क्षेत्र के भन्नाना पुरवा में अज्ञात बदमाशो ने कारखाने में घुस कर कारोबारी की लूट कर गोली एवं धारदार हथियारों से हत्या कर दी थी
घटना को अंजाम देकर हत्यारे बड़ी आसानी से फरार हो गए थे। व्यापारी की हत्या के बाद व्यापारियों में गुस्सा देखने को मिल रहा है। आज मृतक व्यापारी के पोस्टमार्टम में देरी होने पर व्यापारियों ने जाम लगा कर हंगामा किया। स्वरूप नगर थाना के सामने मृतक के परिजनों और व्यापारियों ने सड़क पर गाड़ी एवं मानव श्रृखंला बना कर जाम लगा दिया। इस दौरान जिन राहगीरों ने वहां से निकलने का प्रयास किया उनके साथ व्यापारियों ने मारपीट की। व्यापारियों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही से उनके साथी की हत्या हो गयी। इसके बाद भी पुलिस किसी प्रकार का सहयोग नही कर रही है। पोस्टमार्टम के लिए 12 बजे तक कागज नही भेजा गया। जबकि कोई वीआईपी होता तो प्रशासन एक पैर पर खडा होकर पोस्टमार्टम कराता।
इसी कड़ी में एक्सप्रेस रोड पर कानपुर प्लास्टिक एसो की अहम बैठक अध्यक्ष इखलाक मिर्ज़ा की अध्यक्षता में एसो के कार्यालय एक्सप्रेस रोड पर हुई जिसमें भन्नाना पूर्वा में कल प्लास्टिक व्यापारी विमल गुप्ता की लूट के बाद निर्मम हत्या कर दी गयी थी जिससे प्लास्टिक कारोबारियों में बेहद आक्रोश है कानपुर प्लास्टिक एसो के अध्यक्ष ने कहा यदि जल्द हत्या लूट का खुलासा न हुआ तो कानपुर के प्लास्टिक व्यापारी आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे कानपुर प्लास्टिक एसो ने 2 मिनट का मौन रखकर मृतक की आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की महामन्त्री विष्णु डालमिया ने कहा प्रदेश की कानून व्यवस्था में कोई भी व्यापारी सुरक्षित नही है नोट बन्दी G S T की मार से व्यापारी पहले ही बेहाल है ऊपर से असुरक्षा से व्यापारी पलायन को मजबूर होगा बैठक का संचालन कोषाध्यक्ष परमानन्द राठौर ने किया बैठक में अध्यक्ष इखलाक मिर्ज़ा महामन्त्री विष्णु डालमिया परमानन्द राठौर अनिल जैसवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोशन गुप्ता सुरेश केशरवानी बिन्दु जैसवाल भरत केसरवानी मनोज गुप्ता प्रेम गुप्ता शैलेन्द्र गौड़ दीपक गुप्ता बंटी गुप्ता अमन अग्रवाल अरुण पोद्दार अमन अरोड़ा सुशील जैसवाल आदि व्यापारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे
Leave a Reply