कानपुर । टीम मोदी सपोर्टर संघ अल्पसंख्यक प्रकोष्ट द्वारा बिसाती तकिया कर्नल गंज मे गुलशन शमशाद को जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का घोषित किया गया गुलशन शमशाद ने पद लेने के बाद कहा हमको प्रदेश अध्यक्ष ने इस लायक समझा और हम महिलाओं के लिये काम करे और हम इसको बहुत ज़िम्मेदारी से काम करेगें । मुस्लिम समाज में आज बहुत महिलाएं पिछे है । हम उनको घर घर जा कर मोदी की योजनाओं के बारे में जानकारी देगें । राष्ट्रीय अध्यक्ष जय करन सिंह एवं तूराज जैदी साहब राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव एवं बाकर अली खान राष्ट्रीय संयोजक ने फोन पर बात करके जानकारी दी कि कानपुर की अल्पसंख्याक महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष गुलशन शमशाद को नियुक्त किया गया है । प्रदेश अध्यक्ष अकील अहमद खान की सहमति से नियुक्त किया गया है । बाकर अली खान ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रभारी अकील अहमद खान को टीम मोदी सपोर्टर संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष जय करण सिंह द्वारा उत्तर प्रदेश जिम्मेदारी दी गई है । उन्होंने कहां भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के लिए तमाम योजनाओं की शुरुआत की है । वही कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अकील अहमद खान का जिला अध्यक्ष गुलशन शमशाद ने जोरदार स्वागत किया और आभार व्यक्त किया । प्रदेश अध्यक्ष अकील अहमद खान ने कहां टीम मोदी सपोर्टर संघ अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का कानपुर से गुलशन शमशाद को कानपुर जिले का जिला अध्यक्ष घोषित किया गया है । नगर कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद सलमान को नियुक्त किया गया । अकील अहमद खान ने उनको मुबारकबाद दी । प्रदेश अध्यक्ष अकील अहमद खान ने कहा की पूरे भारत में कोरोना जैसी बीमारी की वजह से लोगों में डर बना हुआ है । मगर हमें विशवास है एक दिन हमारे देश को इस बीमारी से निजात जरूर मिलेगी । हमें डरने की जरूरत नहीं है । हम सब को ये लड़ाई मिल कर लड़नी होगी कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए अकील अहमद खान ने कहा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता का हमेशा हौसला बढ़ाया है और हम सब को जागरूक किया है। सही वक्त पर अगर लॉकडाउन का फैसला ना लिया जाता तो आज ना जाने कितने लोग इस बीमारी से जूझ रहे होते भारत की जनता को लॉक डाउन का पालन करना चाहिए । इस बीमारी से बचने का एक ही रास्ता है घर पर रहे सुरक्षित रहें । कार्यक्रम में मौजूद राजू खान,बबलू वारसी,बिलाल खान,दीपक सिंह,सलमान,गुलशन शमशाद को मुबारकबाद दी और फूलों मालाओं से उनका स्वागत किया गया ।
Leave a Reply