
ईवीएम के साथ छेड़छाड़ नही करेगी समाजवादी पार्टी बर्दाशत
दानिश खान
कानपुर- आज कानपुर के समाजवादी पार्टी कार्यालय नवीन मार्केट में कानपुर नगर अध्यक्ष डॉ इमरान व ओम प्रकाश मिश्रा ने एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि समाजवादी पार्टी सच्चे अधिकारियों,सच्चे पुलिस कर्मियों,पत्रकारों,किसानों, नौजवानों जिन्होंने बदलाव के लिए ईमानदारी से मतदान किया वो आगे आये और लोकतंत्र को बचाने का काम करे उन्होंने कहा कि सोनभद्र, सुल्तानपुर, बरेली, और बनारस मे ईवीएम से सम्बंदित घटनाये हुई है,वह मतगढ़ना के दिन बढ़ी साजिश का इशारा कर रही है ईवीएम खुलेआम जा रही बैलेट पेपर कचरे में पढ़े मिल रहे है इसके लिए चुनाव आयोग की ज़िम्मेदारी है उन्होंने कहा कि बीजेपी की साजिश है कि मतपत्रों और ईवीएम से छेड़छाड़ कर लोकतंत्र को लूटने की उनकी इस कोशिश को समाजवादी पार्टी कभी साकार नही होने देगी,भाजपा की वोट चोरी करने की रणनीति को विफल कर लोकतंत्र की रक्षा करेंगे उन्होंने कहा कि जनता पंचायत चुनाव के दौरान भी उनकी बेईमानी देख चुकी है कि किस प्रकार से जिला पंचायत सदस्यों को अगवा किया गया। नामांकन करने जा रही महिला की साड़ी तक खिंची गयी ओम प्रकाशमिश्रा जब नामांकन करने बेटे के साथ गए थे तब उन पर भी हमला हुआ था क्या उस घटना पर कोई भी कार्यवाही हुई? समाजवादी पार्टी वोट बचाने हेतु प्रशासन से जैमर की मांग करती है क्योंकि उन्हें आशंका है कि कही न कही टेक्नोलॉजी के माध्यम से उसमे फेरबदल भी किया जा सकता है। आखिर ई वी एम के ट्रांसपोर्टेशन में चुनाव आयोग की गाइडलाइंस का पालन क्यों नही किया जा रहा है?इस मौके पर नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान ,ओम प्रकाश, फ़ज़ल महमूद,रोहित ,अनस अहमद सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Leave a Reply