कानपुर । लगातार 20 वे दिन भी पेट्रोल डीजल की कीमतों में वृद्धि व कमरतोड़ महंगाई के विरुद्ध समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शिवाले में गले मे फांसी के फंदे डालकर दमघोंटू प्रदर्शन किया और भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों को उजागर करते हुए भाजपा सरकार को महंगाई देकर देश का दम घोटने वाली सरकार बताया । सपा व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में समाजवादी व व्यापारी हाथों में पोस्टर लेकर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शिवाले में एकत्रित हुए और गले में फांसी का फंदा डालकर भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाजी की । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार ने कमरतोड़ महंगाई दे दी है जिससे कि अब देशवासियों का दम घुट रहा है ।लाकडाउन के बाद हालात बद से बदतर हो गए हैं । नोटबन्दी,जीएसटी व लोकडाउन की वजह से व्यापारी,किसान,मज़दूर,नौकरीपेशा सब बर्बाद हुए । सोचिये आज देश में डीज़ल अब पेट्रोल से भी महंगा हो गया है जो कि 70 साल में कभी नहीं हुआ । ये सब भाजपा सरकार की देन है । इससे माल-सामान का परिवहन व उत्पादन भी महँगा हो गया और खेती-किसानी में सिंचाई की लागत भी बढ़ गई । व्यापारी उद्यमी रो रहे हैं क्योंकि वो आर्डर लेकर माल बनाते हैं और कीमत पहले से तय होती है । वरिष्ठ सपा नेत्री नीलम रोमिला सिंह ने कहा की अब तेल की कीमतें बढ़ने से लागत बढ़ जाएगी और कीमत पहले की ही मिलेगी । लगभग 20 प्रतिशत भाड़ा बढ़ा दिया है । मतलब व्यापारी,किसान सबका नुकसान ही नुकसान । पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि व कमरतोड़ महंगाई जनता को दमतोड़ू घुटन दे रही है इसलिए आज फांसी के फंदे के साथ जनता के दम घुटने को उजागर किया है । व्यापारी नेता जितेंद्र जायसवाल ने कहा की जब तक तेल की कीमतें अंतराष्ट्रीय कीमतों के अनुसार कम नहीं होतीं व जीएसटी में नहीं लाया जाता,तब तक लगातार संघर्ष जारी रहेगा ।अभिमन्यु गुप्ता,नीलम रोमिला सिंह,जितेंद्र जायसवाल,सहज प्रीत सिंह,राजेन्द्र कनौजिया,शेषनाथ यादव,मनोज चौरसिया, हरिओम शर्मा,जीतू कैथल,मो0 शारिक,यशु गुप्ता आदि मौजूद थे ।
Leave a Reply