कानपुर । पूर्व मंत्री,समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राष्ट्रीय सचिव अभिषेक मिश्रा का आज जाजमऊ पुल के पास स्वागत हुआ जहां उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल द्वारा उनको सम्मानित भी किया गया । समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में सभी ने अभिषेक मिश्रा को पगड़ी व अंगवस्त्र पहनाते सम्मान पत्र दिया । इस मौके पर अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि लगातार पूरे प्रदेश में व्यापारियों से रोज़ अपराध की घटनाएं हो रही हैं और अभिषेक मिश्रा पीड़ित परिवारों के पास पहुंचकर उनके आत्मबल देने का काम कर रहे हैं जिससे कि प्रभावित होकर उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल ने अभिषेक मिश्रा को कानपुर में सम्मानित किया । अभिमन्यु गुप्ता ने उनसे बढ़ते अपराध,बिजली क़ीमत,सर्च आदेश,टीसीएस,हाउस टैक्स औद्योगिक टैक्स,मोराटोरियम,मंडी शुल्क समेत विभिन्न व्यापारिक मुद्दों व समस्याओं पर चर्चा कर इन मुद्दों को सरकार तक उठाने की मांग भी की । इस मौके पर पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा ने कहा की उत्तर प्रदेश में व्यापार व रोज़गार केवल अखिलेश यादव की सरकार में ही बढ़ सकता है । आज योगी आदित्यनाथ के राज में सभी वर्ग व धर्म के व्यापारियों से अपराध बढा है और प्रदेश सरकार की टैक्स व व्यापार नीति भी आम व्यापारी,दुकानदार व उद्यमियों के विरोध में हैं । भाजपा ने हर वर्ग को छला है । आज जब नकदी व व्यापारी चलाने की समस्या है तो उस वक़्त व्यापारियों पर सर्च का आदेश देना,बिजली की कीमतें बढ़ाना,हाउस टैक्स आदि बढ़ाना दर्शाता है की भाजपा को सरकार चलाना ही नहीं आता । अभिषेक मिश्रा ने कहा कि नोटबन्दी,जीएसटी और अब बिना तैयारी वाली तालाबंदी से प्रदेश का व्यापारी बर्बाद हो चुका है और प्रदेश सरकार के संवेदनहींन रवैये की वजह से पलायन को मजबूर हो चुका है । अभिमन्यु गुप्ता के अलावा वैश्य महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय बिस्वारी,मो शाहरुख खलीफा व सहज प्रीत सिंह आदि मौजूद रहे ।
Leave a Reply