कानपुर । ज़मीन से जुड़े व्यक्ति अकील अहमद खान राष्ट्रीय महासचिव एक कार्यकर्ता के रूप मे बड़ी कार्य कुशलता से पार्टी के दिये कार्यो को अंजाम दे रहे है । प्रतिदिन लोगो की रुचि भाजपा समर्थक संघ के प्रति बढ़ रही है । उसी क्रम मे उत्तर प्रदेश में चल रहा भाजपा समर्थक संघ का सदस्यता अभियान इसका गवाह है प्रतिदिन समाजवादी कांग्रेस अन्य पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी तादाद मे जुड़ रहे है । वही भाजपा समर्थक संघ के कार्यकर्ताओ ने गर्मजोशी से राष्ट्रीय महासचिव अकील अहमद खान जिला अध्यक्ष शाहनवाज खान का फूल मालाओं से स्वागत किया । तुरज़ जैदी राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार राष्ट्रीय महासचिव प्रमुख अकील अहमद खान राष्ट्रीय महासचिव मिसाल मेहंदी प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सरफराज खान को कानपुर जिला महासचिव नियुक्त किया गया । प्रतिदिन लोगो की रुचि भाजपा समर्थक संघ के प्रति बढ़ रही है उसी क्रम मे उत्तर प्रदेश में चल रहा भाजपा समर्थक संघ का सदस्यता अभियान इसका गवाह है प्रतिदिन समाजवादी कांग्रेस अन्य पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी तादाद मे जुड़ रहे है । वही भाजपा समर्थक संघ के कार्यकर्ताओ ने गर्मजोशी से राष्ट्रीय महासचिव अकील अहमद खान जिला अध्यक्ष शाहनवाज खान का फूल मालाओं से स्वागत किया और उम्मीद की गई की भविस्य मे वो भाजपा समर्थक संघ के प्रति ईमानदार, निष्ठा का निर्वाह करते हुए भाजपा समर्थक संघ को मजबूती प्रदान करेंगे । पेचबाग फराशखाना (कानपूर नगर) में भाजपा समर्थक संघ का जिला महासचिव सरफराज खान को नियुक्त किया गया सरफाराज़ खान को जिला अध्यक्ष शाहनवाज़ खान द्वारा नियुक्त किया गया । कानपुर की मशहूर समाज सेविका गजाला मनसूर भी भाजपा समर्थक संघ में शामिल हुई राष्ट्रीय महासचिव अकील अहमद खान ने पत्रकारों को बताया की जिला अध्यक्ष शाहनवाज खान जिले को बहुत अच्छी तरीके से चला रहे हैं इन्होंने तमाम सपा कांग्रेस के पदाधिकारियों को भाजपा समर्थक संघ में शामिल करके भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने का काम किया है । इससे भाजपा समर्थक संघ को और ताकत मिलेगी खान ने कहा उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कामों को देखते हुए भाजपा समर्थक संघ से तमाम पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी बड़ी तादाद जुड़ रहे हैं । कार्यक्रम में आए राजू खान (प्रदेश सचिव) रूसी छाबड़ा (जिला अध्यक्ष) नज़िया बानो (जिला महासचिव) तनवीर अब्दुल,मजीद मोहम्मद, रिजवान,सरफराज खान,मोहम्मद हनीफ,मोहम्मद दानिश, कैलाश चाचा,फरहान खान मुजाहिद अन्य लोग रहें ।
Leave a Reply