कानपुर । भाजपा सरकार में फल,सब्ज़ी,राशन,पेट्रोल डीजल, रसोई गैस की आसमान छूती कीमतों,महँगाई व व्यापारी विरोधी नीतियों के विरुद्ध समाजवादी व्यापार सभा ने नानाराव घाट पर सद्बुद्धि यज्ञ कर भाजपा सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना करी ताकि जनता विशेषकर व्यापारियों को कुछ राहत मिल सके । समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की भाजपा सरकार ने महँगाई कम करने,पेट्रोल डीजल रसोई गैस की कीमतें कम करने का वादा करके सरकार बनाई और आज सबसे ज़्यादा महँगाई भाजपा के ही राज में देखने को मिल रही है और भाजपा खामोश है ।सद्बुद्धि यज्ञ के माध्यम से प्रार्थना की जा रही है की अहंकार और भ्रष्टाचार में डूबी भाजपा सरकार सब्ज़ी,फल,दाल आदि की कीमतें कम करे,पेट्रोल डीजल रसोई गैस की मूल्यवृद्धि वापस ले और व्यापारियों को परेशान करने वाली नीतियों व कानूनों को भी तत्काल वापस ले। महँगाई व मूल्यवृद्धि रोकने के अलावा व्यापारी विरोधी विवेकहीन,नकारात्मक और गलत निर्णय लेना बंद करे और व्यापारियों को मान सम्मान से तनाव रहित वातावरण में व्यापार करने दे। सद बुद्धि यज्ञ में सैकड़ों की तादाद में व्यापारी एकत्रित हुए और सबने एक सुर में कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई ने मार डाला। सद बुद्धि यज्ञ करके केंद्र सरकार,प्रधानमंत्री,वित्तमंत्री,प्रदेश सरकार,मुख्यमंत्री की बुद्धि में सकारात्मक सुधार होने की प्रार्थना की गई जिससे कि वे आम जनता व व्यापारी को परेशान करना,तनाव देना और व्यापार चौपट करने का काम बन्द करें।सपा व्यापार सभा के कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष विनय कुमार ने कहा कि इन सब कदमों और फैसलों से यह स्पष्ट है कि भाजपा की डबल इंजिन की सरकार अपनी बुद्धि और विवेक का सही इस्तेमाल नहीं कर रही है इसलिए सद बुद्धि यज्ञ किया जा रहा है ताकि सरकार अपने गलत निर्णय वापिस ले और जो बचा कुचा समय इस सरकार का है, उसमें वो आम जनता व व्यापारियों को बर्बाद करना बंद करे।अभिमन्यु गुप्ता,विनय कुमार,शुभ गुप्ता,अजय गुप्ता,ऋषि पांडे,बब्बन चौहान,मो इमाममुद्दीन, शेषनाथ यादव,आज़ाद खान,बृजेन्द्र पाल,सोनू वर्मा, हिमांश, आशीष आदि थे ।
Leave a Reply