कानपुर । अपराधियों को सरकार का खुला संरक्षण प्राप्त है बेखौफ कर रहे हैं वारदातें बचाने की जुगत में लगे रहते सरकारी कारिंदे भाजपा का बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा पूरी तरह विफल युवती,महिलाएं,बच्चियां सुरक्षित नहीं है बलात्कार की घटनाएं आम हैं पीडिताओं को न्याय दिलाने के बजाय सरकार आरोपियों को बचाने में लगी रहती है । हाथरस,लखनऊ,बलरामपुर,आजमगढ़ बलात्कार की घटनाओं की गवाह हैं । सपा छात्र सभा जिला अध्यक्ष सिराज हुसैन ने कहा कि सत्ता न होती अपराधियों के साथ मे,तो बेटी न जलानी पड़ती आधी रात में । अपराधी घूम रहे बाज़ार में,बेटियाँ सुरक्षित नही इस सरकार में ।
पिछले दिनों एक आंदोलन में आज़म खान की रिहाई के मुद्दे पर ये बेड़ियों को बनवाया था आज मेरी बेटी और भतीजी कहने लगी हम लोग भी बेटियों पर हो रहे अत्याचारों के विरोध करेंगे बच्चो ने विरोध दर्ज किया ।
Leave a Reply