अनीस खान
कानपुर । आज दिनांक 9 अक्टूबर 2020 शुक्रवार के दिन जुमे की नमाज के बाद फ्री मास्क वितरण का कार्यक्रम हम भारतीय युवा वेलफेयर सोसाइटी के अंतर्गत मिशन 2030 के संकल्प के साथ आयोजित किया गया ।
इसमें बाबूपुरवा क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी आलोक सिंह एसपी दक्षिण दीपक भूकर थाना अध्यक्ष श्री जनार्दन सिंह एवं हम भारतीय वेलफेयर युवा सोसाइटी के महामंत्री शकील भाई सचिव मोहम्मद फहीद कार्यक्रम संस्थापक मोहम्मद आरिफ एडवोकेट क्षेत्रीय पार्षद इरफान खान एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थिति रहे । कार्यक्रम के अंतर्गत 5000 मास्क बांटे गए इसमें बाबू पुरवा ईदगाह में स्थित कब्रिस्तान वाली मस्जिद,बेगम पुरवा नई बस्ती में रजा मस्जिद,अजीतगंज में स्थित महमूदिया मस्जिद, बेगम पुरवा में स्थित सुफ्फा मस्जिद,अजीतगंज में स्थित मस्जिद जहूर आलम शाह में फ्री मास्क वितरित किए गए ।
जहूर आलम शाह मस्जिद के मुतवल्ली एवं समाज सेवक जनाब एजाज महमूदिया मस्जिद के मौलाना अंसार कब्रिस्तान वाली मस्जिद के मौलाना सलमान रजा मस्जिद के मौलाना अबरार एवं सुफ्फा मस्जिद के हाफिज नियाज़ ने शिरकत की और वॉलिंटियर्स की हौसला अफजाई की इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में कोरोना-कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव के लिए जागरूक किया। मास्क की आवश्यकता पर लोगों का ध्यान आकर्षित कराया और लोगों से निवेदन किया की मास्क जरूर लगाएं मिशन 2030 कार्यक्रम के अंतर्गत इस तरह के कार्यक्रम आगे भी जारी रहेंगे ।
Leave a Reply