कानपुर । भारतीय शिक्षा समिति द्वारा शनिवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज दामोदर नगर में प्रांतीय सांस्कृतिक प्रश्नमंच व आशु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इसदौरान बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया । विद्यालय के प्रबंधक ओम प्रकाश अग्रवाल ने सभी बच्चों को संबोधित किया और शुभकामनाएं दी । साथ ही उन्होंने कहा कि 4 अप्रैल को लायंस क्लब कानपुर गंगेज की ओर से स्कूल में सामूहिक विवाह समारोह आयोजित करने जा रहा है जहां सभी जाति और धर्म के लोग हिसा ले सकते हैं । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कानपुर प्रांत के संगठन मंत्री सुनील जी ने बच्चों को शिक्षा का जीवन मे महत्व बताया । प्रतियोगिता के दौरान कोरोना की गाइडलाइन का भी पालन किया गया । कार्यक्रम में भारतीय शिक्षा समिति के प्रदेश निरीक्षक आत्मानंद जी, राधेश्याम, देवी दयाल त्रिपाठी, प्रियंका श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे ।
Leave a Reply